Vicky Kaushal: लगान के रीमेक में विक्की कौशल को लीड रोल में देखना चाहेंगे आमिर खान, एक्टर ने किया रिएक्ट

Vicky Kaushal: आमिर खान ने हाल में ही विक्की कौशल की तारीफ की है। एक्टर ने कहा कि लगान के रीमेक के लिए विक्की कौशल बेस्ट हैं। वहीं विक्की ने आमिर की बात पर अब रिएक्ट किया है।

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
लगान के रीमेक में विक्की कौशल को लीड रोल में देखना चाहेंगे आमिर खान

Vicky Kaushal: आमिर खान ने हाल में ही विक्की कौशल की तारीफ की है। इस पर अभिनेता विक्की कौशल ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया है कि लगान में भुवन का किरदार निभाने के लिए उनमें काबिलियत है। आमिर ने 2001 में आई इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।

विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कोमल नाहटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर्स द प्रोड्यूसर सीरीज़ पर आमिर की चिट चैट की एक क्लिप शेयर की। विक्की ने कहा कि आमिर से अच्छा कोई औऱ 'भुवन' नहीं हो सकता, लेकिन उनसे ऐसे शब्द सुनना सम्मान की बात है। उन्होंने लिखा, "आमिर सर से बढ़कर कोई 'भुवन' नहीं हो सकता... लेकिन खुद उस्ताद से ऐसे शब्द सुनना सम्मान की बात है।"

विक्की ने कोमल नाहटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर्स द प्रोड्यूसर सीरीज पर आमिर के भाषण की एक क्लिप साझा की। कोमल नाहटा के पॉडकास्ट पर, आमिर से पूछा गया कि अगर आज फिल्म का रीमेक बनाया जाए, तो उनके अनुसार भुवन का किरदार कौन निभा सकता है। आमिर ने जवाब दिया, "विक्की कौशल, मुझे लगता है कि उनमें भुवन के सभी गुण हैं - गरिमा, शक्ति, आंतरिक शक्ति, दृढ़ता और ईमानदारी। उनमें ये सब बहुत स्वाभाविक रूप से झलकता है। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं।


लगान वन्स अपॉन ए टाइम इन इंडिया (2001) आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म में ग्रेसी सिंह, सुहासिनी मुले, कुलभूषण खरबंदा, राजेंद्र गुप्ता, रघुबीर यादव, राजेश विवेक, राज जुत्शी और अखिलेंद्र मिश्रा नजर आए थे।

आमिर को हाल ही में आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सितारे ज़मीन पर में देखा गया था। यह आमिर की 2007 की फिल्म तारे ज़मीन पर का रीमेक है। इसमें जेनेलिया डिसूजा भी हैं। लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित एक्शन थ्रिलर कुली में भी उनकी विशेष भूमिका थी। फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, श्रुति हासन, सत्यराज और रचिता राम भी हैं।

विक्की ने नीरज घायवान की फिल्म मसान से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, राज़ी, सरदार उधम और सैम बहादुर जैसी फिल्मों से खुद को एक प्रमुख स्टार के रूप में स्थापित किया। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'छावा' में देखा गया था। यह हिंदी सिनेमा के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई, जिसने कुल ₹500 करोड़ से अधिक की कमाई की। प्रशंसक उन्हें अगली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में देखेंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 21, 2025 12:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।