Adnan Sami: अदनान सामी अपने विचारों को हमेशा खुलकर शेयर करते हैं। वह पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे पर भी बात करने से कतराते नहीं हैं। हाल ही में खुद को देशद्रोही बुलाने पर दिलजीत दोसांझ ने भरे मंच से भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज कसा था। अब दिलजीत के बयान के बीच अदनान सामी ने इस मुद्दे पर भी अपनी राय रखी हैं।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम से लेकर देश तक में बैन कर दिया था। इसी बीच दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 को रिलीज होना था, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) ने भी काम किया था। इस बात के लिए दिलजीत को खूब ट्रोल किया गया और उन्हें एंटी-नेशनल भी कहा गया था।
महीनों बाद दिलजीत ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए तंज कसा था। उन्होंने मलेशिया में आयोजित एक कॉन्सर्ट में मंच से कहा था कि उनकी फिल्म तो पहलगाम आतंकी हमले से पहले ही शूट हुई थी, लेकिन क्रिकेट हमले के बाद लगातार खेला जा रहा है। अब अदनान सामी ने इस पर बयान दिया है।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अदनान सामी ने कहा कि देशभक्ति और राजनीति दोनों अलग चीज है। राजनीति कुछ और है, राष्ट्रवाद उससे अलग है। एक कलाकार हमेशा किसी न किसी देश से जुड़ा होता है। कलाकार राजनीतिक न भी हो, लेकिन वह देशभक्त होता ही है। आप ये तो कह सकते हैं कि 'यह कलाकार किसी राजनीतिक विचारधारा से सहमत नहीं है'। आप किसी को भी मजबूर नहीं कर सकते, लेकिन एक कलाकार हमेशा अपने देश से जुड़ा रहेगा।
अदनान सामी का कहना है कि एक आर्टिस्ट के लिए उसका देश घर होता है। सिंगर ने कहा कि आपको उस घर की रक्षा करनी चाहिए जहां आप पले बढ़े और रहते हैं। आपका देश ही आपका असली घर है। आखिर अगर कोई आपके घर को नुकसान पहुंचाने आए, तो क्या कलाकार या कोई भी चुप रहेगा। वह तो कहेगा, 'मेरे घर से दूर रहिए'। आप यह नहीं कह सकते कि 'अब मैं विश्व का नागरिक हूं, कलाकार की कोई सीमा नहीं होती'। नहीं ये बात बिल्कुल गलत हैं। मुझे माफ करें।
अदनान सामी ने कहा कि कलाकारों की भी एक सीमा होती है। क्या आप किसी कलाकार को किसी दूसरे के घर में रहने दोगे? नहीं, वह अपने घर में रह सकता है। आप यह नहीं कह सकते कि 'मेरा घर मेरा अधिकार है, लेकिन मेरा देश नहीं'। देश भी आपका घर उतना ही है, जितना अपका अपना घर। मैं इस बारे में बहुत क्लियर हूं।