Cinema Ka Flashback: ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के हैं दीवाने, तो पूर्व सीएम जयललिता के साथ डेट पर जाना चाहते थे अक्षय खन्ना

Cinema Ka Flashback: अक्षय खन्ना को भी पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय पर बहुत बड़ा क्रश था, जिन्होंने उनके साथ 'आ अब लौट चलें' और 'ताल' फिल्मों में काम किया था।

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 12:52 PM
Story continues below Advertisement
पूर्व दिवंगत सीएम जयललिता के साथ डेट पर जाना चाहते थे अक्षय खन्ना

Cinema Ka Flashback: अक्षय खन्ना फिल्म 'धुरंधर' में अपने रोल 'रहमान डकैत' के लिए हर तरफ से तारीफ पा रहे हैं। लीक से हटकर भूमिकाएं निभाने के लिए फेमस एक्टर ने फिल्म में एक बेरहम गैंगस्टर के किरदार को बखूबी निभाया है। अपने जबरदस्त डायलॉग के के साथ ही अक्षय की एंट्री का फेमस गाने 'फाला' पर वायरल डांस मूव लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

धुरंधर की रिलीज के बाद अक्षय सुर्खियों में छाए हुए हैं, और अब सबकी नजरें उनकी निजी जिंदगी पर भी बनी हैं। क्या आप जानते हैं, अक्षय 50 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं? एक्टर का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा है। अक्षय खन्ना का दिल कभी पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय पर फिदा था। वहीं जयललिता के लिए उन्होंने शॉकिंग बात कही थी।

दुनियाभर के लोगों की तरह अक्षय खन्ना को भी पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय पर बहुत बड़ा क्रश था, जिन्होंने उनके साथ 'आ अब लौट चलें' और 'ताल' फिल्मों में काम किया था। उन्होंने माना किया कि वे उनकी खूबसूरती से दीवाने हो गए थे और उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाते थे। करण जौहर के साथ उनकी फिल्म 'इत्तेफाक' के प्रमोशन के दौरान हुई बातचीत में अक्षय से पूछा गया कि उनके अनुसार बॉलीवुड की सबसे सेक्सी लड़की कौन है। अभिनेता ने तुरंत जवाब दिया, ऐश्वर्या राय।


एक्टर ने कहा कि “जब भी मैं उससे मिलता हूं, मेरी नज़रें उससे हटती ही नहीं। मर्दों के लिए तो ये शर्मनाक होता है। उसे तो इसकी आदत हो गई होगी। लेकिन मुझे किसी से नज़रें न हटा पाने की आदत नहीं है। मैं तो पागलों की तरह उसे घूरता ही रहता हूं।”

सिमी ग्रेवाल के चैट शो के दौरान अक्षय खन्ना ने खुलासा करते हुए कहा थी कि उन्हें तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जे. जयललिता बहुत अच्छी लगती हैं। वह जयललिता के साथ डेट पर जाना चाहते थे। दरअसल उन्हें जयललिता की सीक्रेट पर्सनैलिटी अटरेक्ट करती थी। एक्टर ने कहा कि जयललिता के चेहरे पर ऐसे राज छुपे हैंस जो मुझे अट्रैक्ट करते थे। सिमी ग्रेवाल भी ये बात सुनकर हैरान रह गईं थीं। अक्षय खन्ना माना था कि जयललिता उनसे 27 साल बड़ी थीं लेकिन उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं थी।

अक्षय खन्ना ने फिल्म 'बॉर्डर' में अपनी भूमिका के लिए 'सर्वश्रेष्ठ डेब्यू मेल' का पुरस्कार जीता था। अक्षय 50 साल की उम्र में भी अविवाहित हैं। अपने कई इंटरव्यू में उन्होंने जिम्मेदारियों से डरने की बात स्वीकार की है और कहा है कि समय के साथ-साथ वे रिश्तों को लेकर अधिक सतर्क हो गए हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जब अक्षय से पूछा गया कि वह अब तक अविवाहित क्यों हैं, तो उन्होंने इसका बहुत ही सटीक कारण बताते हुए कहा था कि मैं खुद को (शादी करते हुए) नहीं देखता, जैसा कि लोग कहते हैं, मैं शादी के लायक नहीं हूं।उस तरह की जिंदगी के लिए मैं बना ही नहीं हूं। शादी जीवनशैली में बहुत बड़ा बदलाव है। शादी सब कुछ बदल देती है। मैं अपने जीवन पर पूरा नियंत्रण चाहता हूं। जब आप अपना जीवन किसी और के साथ साझा करते हैं, तो आप पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रख सकते। आपको बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है। आप एक-दूसरे का जीवन साझा करते हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।