Karan Johar: धुरंधर देख करण जौहर ने की रणवीर सिंह की तारीफ, बताया अपना 'पसंदीदा परफॉर्मर'

Karan Johar: धुरंधर आदित्य धर द्वारा निर्देशित एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। पिछले कुछ दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार के बाद अब करण जौहर ने फिल्म और रणवीर सिंह की तारीफ के पुल बांधे हैं।

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
धुरंधर देख करण जौहर ने की रणवीर सिंह की तारीफ

Karan Johar: धुरंधर में रणवीर सिंह के बदलते रूप वाले हमज़ा के किरदार को जिस तरह की तारीफें मिल रही हैं, वो वाकई कमाल है। दर्शक, क्रिटिक्स और इंडस्ट्री के लोग सबकी एक ही राय है कि यह रणवीर के सबसे याद रहने वाले परफॉर्मेंसेज़ में से एक है। एक बार फिर साबित करता है कि वह अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन एक्टर हैं।

इसी तारीफ की लहर में अब करण जौहर भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपना रिएक्शन बड़े ही जोश के साथ शेयर किया। इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए जौहर ने लिखा है- “आउटस्टैंडिंग!!! आदित्य धर, रणवीर सिंह, शश्वत सचदेवा के लिए बहुत प्यार। ये मेरा पसंदीदा रणवीर सिंह वाला परफॉर्मेंस है”

जौह़र जैसे बड़े फिल्ममेकर के लिए जिन्होंने रणवीर को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म में डायरेक्ट करते हुए उनके काम को करीब से देखा है, इस तरह की तारीफ़ की बहुत अहमियत होती है। हमजा को उनका फेवरिट रणवीर सिंह परफॉर्मेंस कहना ही बता देता है कि धुरंधर में रणवीर ने कितनी गहराई और कमाल का काम किया है।


वह एक ऐसे ऐक्टर हैं जिन्होंने 15 साल के अपने सफर में हमें कई यादगार किरदार दिए हैं और हमज़ा उनमें एक और मजबूत जोड़ बन गया है। रणवीर का हमजा के किरदार को निभाना ऐसा है कि फिल्म ख़त्म होने के बाद भी वह किरदार दिमाग में बना रहता है। वह इस किरदार को खामोशी से, अंदर की उलझन से, आंखों के तनाव से और ठहराव की भारी सांसों से तैयार करते हैं।

बड़े-बड़े दिखावे पर भरोसा करने के बजाय वह अंदर ही अंदर उभरने वाली धीमी आग जैसी तेजी को पकड़ते हैं, जो फिल्म के साथ-साथ धीरे-धीरे इतनी बढ़ती है कि नज़रें उनसे हटाना मुश्किल हो जाता है। यह ऐसा प्रदर्शन है जो संयम पर टिका है जो अभिनय का सबसे मुश्किल और सबसे मेहनत वाला तरीका होता है और रणवीर इसे कमाल की सटीकता के साथ निभाते हैं।

सोशल मीडिया पर हर जगह लोग इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि वह कैसे अपनी आंखों से अभिनय करते हैं, कैसे उनके हर छोटे-से-छोटे हावभाव में अंदर का संघर्ष और भावनाएं साफ दिखती हैं। हमज़ा सिर्फ एक और किरदार नहीं है, यह एक नया बेंचमार्क है। इस फिल्म के साथ रणवीर एक बार फिर साबित करते हैं कि उन्हें क्यों इतना बड़ा कलाकार माना जाता है। क्योंकि वह बेखौफ़, बदलने वाले, और हमेशा अभिनय की हदों को नया रूप देने वाले अभिनेताओं में से एक हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।