Rowdy Rathore sequel: 2012 में रिलीज़ हुई राउडी राठौर वाकई एक अलग ही एक्शन एंटरटेनर थी। इसने दर्शकों के दिल और बॉक्स ऑफिस दोनों पर राज किया। कहानी हो, कॉमेडी हो, एक्शन हो, या अक्षय कुमार का डबल रोल विक्रम राठौड़ और शिवा, फिल्म में हर वो चीज़ थी, जिसने इसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बना दिया। तब से अब तक दर्शकों ने ऐसा एंटरटेनर नहीं देखा। लेकिन अब, फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि सीक्वल की स्क्रिप्ट आखिरकार फाइनल हो गई है।
एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स ने बताया, “राउडी राठौर के प्रोड्यूसर्स ने आखिरकार इसके सीक्वल की स्क्रिप्ट फाइनल कर दी है। उन्हें इस स्क्रिप्ट पर पूरा भरोसा है और उनका मानना है कि यह आने वाला एक बड़ा प्रोजेक्ट बनने वाला है। बिल्कुल शानदार अपडेट है, क्योंकि फैंस को राउडी राठौर के सीक्वल में वापसी देखने को मिलेगी। यह जरूर एक बड़ी फिल्म बनने वाली है, जो कई रिकॉर्ड्स बनाएगी। अब सभी की निगाहें आने वाले अपडेट्स पर टिकी हैं।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि निर्माताओं ने 'राउडी राठौर' के सीक्वल की स्क्रिप्ट लॉक कर दिया है। पूरी फिल्म के माहौल को आकार दे दिया गया है, उसे देखते हुए मेकर्स बेहद आश्वस्त हैं कि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा।" इससे पहले बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि संजय लीला भंसाली और शबीना खान ने 'राउडी राठौर 2' बनाने का मन बदल दिया है।
इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि इस स्क्रिप्ट का इस्तेमाल एक अलग फिल्म बनाने के लिए किया जा सकता है। 2012 में आई 'राउडी राठौर' के राइट्स संजय लीला भंसाली और रॉनी स्क्रूवाला के यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने खरीद लिए थे। लेकिन वे दोनों ही फिल्म के सीक्वल को लेकर मूड नहीं बना पा रहे थे। पर अब रिपोर्ट कुछ और दावा कर रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक़, 'राउडी राठौर' को प्रेम निर्देशित करने वाले हैं। ये वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने ध्रुव सरजा, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी जैसे कलाकारों से सजी अपकमिंग फिल्म KD- The Devil को निर्देशित किया है। बता दें कि पहले पार्ट यानी 'राउडी राठौर' के डायरेक्टर प्रभु देवा थे। यह फिल्म साल 2006 में आई तेलुगु फिल्म Vikramarkudu की रीमेक थी।
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा, नसर, गुरदीप कोहली, यशपाल शर्मा और परेश गणात्रा जैसे कलाकार लीड रोल में दिखाई दिए थे। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, लगभग 77 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में नेट 131 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 198 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था। वहीं बात करें तो सीक्वल की तो इसमें अक्षय कुमार का नाम को फाइनल दिख रहा है, लेकिन क्या सोनाक्षी की वापसी होगी, ये देखने वाली बात होगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।