अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बार फिल्म को इस बार फिल्म के मेकर्स ने कुछ अलग तरीके से फिल्म को रिलीज किया है। 'हाउसफुल 5' को मेकर्स ने दो अलग-अलग अंत के साथ रिलीज किया है, 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B'। बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 5' काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रिपोट्स के मुताबिक फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं।
दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। इसी बीच फिल्म दर्शकों को कैसी लगी ये जानने के लिए अक्षय कुमार खुद चेहरे पर मास्क पहन थिएटर के बाहर पहुंच गए। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मास्क पहन कर लोगों के सामने आए अक्षय
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' पर लोगों का रिएक्शन जानने के लिए मुंबई के बांद्रा इलाके के एक थिएटर में अचानक पहुंच गए। इस दौरान अक्षय ने मास्क पहन रखा था, जिसकी वजह से दर्शक उन्हें पहचान न सकें। फिल्म खत्म होने के बाद बाहर निकल रहे दर्शकों से उन्होंने फिल्म के बारे में पूछा, कुछ लोगों ने एक आम यूट्यूबर या कंटेंट क्रिएटर समझकर अपनी राय दी। हालांकि जैसे ही कुछ लोगों को शक हुआ कि ये शायद अक्षय कुमार हैं, वो जल्दी से वहां से निकल गए। कुछ लोग फिल्म देखकर काफी एक्साइटेड थे और मजेदार रिएक्शन दिए, वहीं कुछ ने बस मुस्कुराते हुए कहा 'फिल्म अच्छी है'।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
अक्षय ने इस खास पल का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर वीडियो में अक्षय कुमार ने लिखा, "बस यूं ही मैंने आज बांद्रा में हाउसफुल 5 शो से बाहर आने वाले लोगों का इंटरव्यू लेने के लिए किलर मास्क पहनने का फैसला किया। पकड़े जाने वाला था अंतिम में, लेकिन भाग गया उससे पहले, शानदार एक्सपीरियंस।" 'हाउसफुल 5' में अक्षय के साथ फरदीन खान, डिनो मोरिया, संजय दत्त, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं।