बॉलीवुड एक्टर परेश रावल पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए है। पिछले महीने एक्टर ने बताया था की वह 'हेरा फेरी 3' फिल्म का हिस्सा नहीं है। इस खबर को सुन कर परेश रावल के फैन्स हैरान रह गए। एक्टर के फैंस लगातार उन्हें फिल्म में वापसी के लिए कह रहे हैं। हाल ही में परेश रावल ने बताया की क्या वह फिल्म में वापस आएंगे या नहीं। हाल ही में एक फैन ने उन्हें 'हेरा फेरी' का हीरो बताते हुए फिल्म में लौटने की अपील की, जिस पर परेश रावल ने जवाब दिया कि फिल्म के हीरो तीनों है।
सोमवार को एक फैन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "सर कृपया एक बार फिर से हेरा फेरी फिल्म से जुड़ने के बारे में सोचें। आप इस फिल्म के हीरो हैं।" इस पर जवाब देते हुए परेश रावल ने लिखा कि, "नहीं... हेरा फेरी में तीन हीरो हैं" और इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने और दिल वाला इमोजी भी लगाया।
अक्षय ने किया 25 करोड़ का केस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म छोड़ने को लेकर परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का केस किया है। इसके जवाब में परेश रावल ने भी कानूनी नोटिस भेजा और 25 मई को ट्वीट कर बताया कि उनके वकील अमीत नाइक ने उनकी बर्खास्तगी को लेकर उचित जवाब दे दिया है। उन्होंने भरोसा जताया कि जवाब पढ़ने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी और सारे मुद्दे सुलझ जाएंगे।
'हेरा फेरी 3' बना रहे अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने कहा कि, परेश रावल को पहले ही 11 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट के तौर पर दिए जा चुके हैं। परेश रावल ने अक्षय और सुनील शेट्टी के साथ टीजर की शूटिंग भी कर ली थी, जिसे जल्द रिलीज किया जाना था। परेश रावल के अचानक और बिना सूचना के फिल्म से हटने से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे शूटिंग और प्रोजेक्ट की रफ्तार भी थम गई। इसी वजह से केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल से 25 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है और साफ कहा है कि अगर वे सात दिनों के भीतर जवाब नहीं देते, तो उनके खिलाफ सिविल और क्रिमिनल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने फिल्म से हटने के बाद 11 लाख रुपये की एडवांस फीस वापस कर दी है, जिसमें 15 फीसदी इंटरेस्ट रेट और अतिरिक्त मुआवजा भी शामिल है। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए उनका कुल मेहनताना करीब 15 करोड़ रुपये था।
वहीं, इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग साल 2026 में शुरू होने वाली थी और फिलहाल सिर्फ एक प्रोमो ही शूट किया गया है। अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी जहां 'हेरा फेरी 3' में अपने पुराने किरदारों में लौटने के लिए तैयार हैं, वहीं अब यह साफ नहीं है कि बाबूराव का किरदार कौन निभाएगा, क्योंकि परेश रावल ने फिल्म से दूरी बना ली है।