बिग बॉस 19 में इन दिनों रहने वाले कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ते विवादों और ड्रामे ने दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया है, लेकिन इस बीच शो के कैप्टन और गायक-अभिनेता अमाल मलिक की भाषा को लेकर विवाद भी बढ़ा है। इस मुद्दे पर बिग बॉस 7 की विजेता और बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
गौहर खान ने अमाल मलिक की भाषा और व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि जो पद और अधिकार मिलते हैं, उसके साथ जिम्मेदारी भी आती है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमाल मलिक घर में अपने रवैये से ‘किसी के बाप’ जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। गौहर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अमाल को ध्यान देना चाहिए कि वे किस विरासत से आते हैं। वे जिस तरह से बुरे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बहुत घटिया है। आशा है कि वीकेंड वार में उनकी इस भाषा पर कड़ी कार्रवाई होगी।”
दरअसल, बिग बॉस के हालिया एपिसोड में अमाल मलिक और कंटेस्टेंट प्रणित मोरे के बीच बहस हुई थी। बातचीत के दौरान अमाल ने गाली-गलौज का सहारा लिया, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘हवा में’ गाली दी थी। लेकिन गौहर खान समेत कई दर्शकों ने इसे गलत माना और अमाल के व्यवहार पर सवाल उठाए।
सोशल मीडिया पर गौहर के पोस्ट पर फैंस का भी समर्थन मिला। एक यूजर ने लिखा कि गौहर सही कह रही हैं और अमाल मलिक अपने साथ अपनी पूरी विरासत को नीचे गिरा रहे हैं। कई लोग मानते हैं कि वीकेंड वार की तरह अमाल को भी कड़ी चेतावनी मिलनी चाहिए। वहीं कुछ ने इसे शो के सबसे खराब कंटेस्टेंट्स में से एक बताया।
गौहर खान ने इससे पहले भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स और शो को लेकर अपनी राय खुलकर जाहिर की है और वे अपने ट्वीट्स और पोस्ट के जरिए इस सीजन पर नजर बनाकर रखती हैं। उनका यह विरोध दर्शाता है कि मनोरंजन के साथ-साथ सम्मान और शिष्टाचार की भी मांग होनी चाहिए।