Bigg Boss 19: गौहर खान ने अमाल मलिक की भाषा पर उठाए सवाल, फैंस ने भी किया सपोर्ट

Bigg Boss 19: गौहर खान ने बिग बॉस 19 में कैप्टन अमाल मलिक के अभद्र भाषा प्रयोग और व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, उन्हें बैल बुद्धि की औलाद तक कह डाला। फैंस ने भी गौहर का समर्थन करते हुए अमाल के इस तरह के व्यवहार की निंदा की है।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 10:02 PM
Story continues below Advertisement

बिग बॉस 19 में इन दिनों रहने वाले कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ते विवादों और ड्रामे ने दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया है, लेकिन इस बीच शो के कैप्टन और गायक-अभिनेता अमाल मलिक की भाषा को लेकर विवाद भी बढ़ा है। इस मुद्दे पर बिग बॉस 7 की विजेता और बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

गौहर खान ने अमाल मलिक की भाषा और व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि जो पद और अधिकार मिलते हैं, उसके साथ जिम्मेदारी भी आती है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमाल मलिक घर में अपने रवैये से ‘किसी के बाप’ जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। गौहर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अमाल को ध्यान देना चाहिए कि वे किस विरासत से आते हैं। वे जिस तरह से बुरे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बहुत घटिया है। आशा है कि वीकेंड वार में उनकी इस भाषा पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

WhatsApp Image 2025-09-17 at 9.48.36 PM


दरअसल, बिग बॉस के हालिया एपिसोड में अमाल मलिक और कंटेस्टेंट प्रणित मोरे के बीच बहस हुई थी। बातचीत के दौरान अमाल ने गाली-गलौज का सहारा लिया, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘हवा में’ गाली दी थी। लेकिन गौहर खान समेत कई दर्शकों ने इसे गलत माना और अमाल के व्यवहार पर सवाल उठाए।

सोशल मीडिया पर गौहर के पोस्ट पर फैंस का भी समर्थन मिला। एक यूजर ने लिखा कि गौहर सही कह रही हैं और अमाल मलिक अपने साथ अपनी पूरी विरासत को नीचे गिरा रहे हैं। कई लोग मानते हैं कि वीकेंड वार की तरह अमाल को भी कड़ी चेतावनी मिलनी चाहिए। वहीं कुछ ने इसे शो के सबसे खराब कंटेस्टेंट्स में से एक बताया।

गौहर खान ने इससे पहले भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स और शो को लेकर अपनी राय खुलकर जाहिर की है और वे अपने ट्वीट्स और पोस्ट के जरिए इस सीजन पर नजर बनाकर रखती हैं। उनका यह विरोध दर्शाता है कि मनोरंजन के साथ-साथ सम्मान और शिष्टाचार की भी मांग होनी चाहिए।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 17, 2025 10:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।