Alia Bhatt Former PA Arrested: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट( Alia Bhatt) इन दिनों अपने करियर के पीक पर है, जहां पहुंचने के लिए लोगों को कई साल लग जाते हैं। अभिनेत्री इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। आलिया को फैंस खूब प्यार करते हैं। हाल ही में आलिया भट्ट एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। इस बार वह अपनी पूर्व पर्सनल असिस्टेंट के घोखेबाजी के चलते सुर्खियों में हैं।
आलिया भट्ट की पूर्व पीए वेदिका प्रकाश शेट्टी( Vedika Prakash Shetty) को धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि वेदिका ने आलिया भट्ट के अकाउंट में बड़ी हेराफेरी की है। इस धोखेबाजी का पता लगते ही एक्ट्रेस की टीम ने तुरंत एक्शन लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेदिका ने आलिया और उनके प्रोडक्शन हाउस के खाते से हेराफेरी करके 76 लाख रुपये से ज़्यादा की रकम बाहर निकाली है। हालांकि अभी पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है। ज़्यादा जानकारी अभी बाहर नहीं आई है। आलिया या उनकी टीम ने अभी तक इस मामले पर ऑफिशियली कोई बयान जारी नहीं किया है।
बता दें कि इससे पहले जनवरी में, आलिया की मां सोनी राजदान ( Soni Razdan) और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के एक निदेशक ने जुहू पुलिस में वेदिका के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (4) (आपराधिक विश्वासघात) और 318 (4) (धोखाधड़ी) के तहत शिकायत को दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि निवासी वेदिका प्रकाश शेट्टी मरोल के एनजी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी रोड पर रहती हैं। उन्होंने कंपनी और आलिया के साथ सुनियोजित तरीके से धोखेबाजी की है। एक्ट्रेस ने वेदिका को वित्तीय जिम्मेदारियां सौंपी थीं, जिसका उसने कथित तौर पर लाभ लिया। बता दें कि उन्होंने 2024 तक आलिया भट्ट की टीम मेंबर बनकर काम किया है।