हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब नए सुपर स्टार अपनी जगह बना चुके हैं। इनमें एक जाना-पहचाना नाम आलिया भट्ट का भी है। महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी और रणबीर कपूर की पत्नी होने से अलग आलिया अब खुद में इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब आलिया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राज करने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल, आलिया संजय लीला भंसाल की फिल्म विक्की कौशल और पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाली हैं।
आलिया ने साल 2022 में ‘डार्लिंग्स’ फिल्म के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री की थी। इसमें वह विजय वर्मा और शेफाली शाह के साथ नजर आई थीं। बदरू और हमजा की किलर लवस्टोरी को फैंस ने काफी पसंद किया था। हालांकि, इसके बाद सिर्फ ओटीटी के लिए उन्होंने कोई फिल्म नहीं की। मगर अब खबर आ रही है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म के अलावा आलिया एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही हैं। उनका ये प्रोजेक्ट खासतौर से उनके ओटीटी फैंस के लिए होगा।
आलिया की ये ओटीटी पेशकश शुजात सौदागर के साथ होगी। बता दें, शुजात और आलिया की टिम 2016 में तब बनते-बनते रह गई थी, जब रॉकऑन 2 के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था। लेकिन वो जोड़ी अब बन रही है और आलिया के ओटीटी स्पेसिफिक इस प्रोजेक्ट को शुजात डायरेक्ट करेंगे। खास बात ये है कि इस फिल्म का प्रोडक्शन आलिया के अपने प्रोडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन के अंतर्गत किया जा रहा है। इससे पहले डार्लिंग्स और जिगरा फिल्में आलिया के प्रोडक्शन बैनर तले प्रोड्यूस की जा चुकी हैं।
खबरों के मुताबिक, फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा है और जल्द ही शूटिंग शुरू हो सकती है। आलिया और शूजात इसमें कुछ नवोदित कलाकारों को भी मौका दे सकते हैं। इसके अलावा आलिया बतौर एक्टर 2 बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं। वह यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' का हिस्सा हैं, तो दूसरी तरफ वह 'लव एंड वॉर' की शूटिंग व्यस्त हैं। 'लव एंड वॉर' में वह विक्की कौशल और रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी, ये फिल्म 2026 मार्च में रिलीज होगी।