Ameesha Patel: 'गदर: एक प्रेम कथा', कहो न प्यार है जैसी फिल्मों से लाखों दिलों की धड़कन बनने वाली अमीषा पटेल हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लाइम लाइट से दूर रखा है। 50 साल की उम्र में भी, एक्ट्रेस सिंगल हैं, लेकिन हाल ही में एक चिट चैट में उन्होंने प्यार, क्रश और यहां तक कि वन-नाइट स्टैंड के बारे में भी खुलकर बात की है। रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर अमीषा से उनके सेलिब्रिटी क्रश के बारे में सवाल किया गया और उन्होंने बेझिझक हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज का नाम लिया और बहुत कुछ बोल गईं।
अमीषा पटेल ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'मुझे टॉम क्रूज पर बहुत क्रश है। अगर आप उनके साथ कभी भी पॉडकास्ट कर सकते हैं, तो मुझे जरूर बुलाएं। मुझे बचपन से ही टॉम क्रूज पर क्रश हैं। मेरे पेंसिल बॉक्स में, मेरी फाइलों में उनकी फोटो रहती थी। यहां तक की मेरे कमरे में सिर्फ टॉम क्रूज का ही पोस्टर लगे थे।
एक्ट्रेस ने बताया कि वह हमेशा से मेरे क्रश रहे हैं। मैं हमेशा फनी वे में कहती रहती हूं कि वह इकलौते ऐसे आदमी हैं जिनके लिए मैं अपने उसूलों को ताक पर रख दूं। मैं उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मैं उनके साथ वन-नाइट स्टैंड कर सकती हूं, तो हां, मैं ये भी करने को तैयार हूं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमीषा ने टॉम क्रूज को लेकर अपनी दीवानगी जाहिर की हो। कुछ साल पहले एक रेड कार्पेट इवेंट में, जब उनसे पूछा गया कि वह किस एक्टर के साथ काम करना पसंद करेंगी, तो अमीषा ने मजाकिया लहजे में कहा था कि वह किसी भी ऐसे एक्टर को चूज करेंगी, जिसने टॉप गन स्टार के साथ काम किया हो। उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलता, तो वह उनसे शादी भी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने फिल्मों में आने से पहले अपने पहले सीरियस रिश्ते के बारे में भी खुलकर बताया। उन्होंने बताया, 'वह मेरा पहला रिश्ता था। लेकिन वह आदमी मुझे काम करने नहीं देना चाहता था। इस वजह से मैंने प्यार की बजाय करियर को चुना।'
अमीषा ने 'कहो ना...प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा था और रातों-रात स्टार बन गईं थी। बाद में उन्होंने 'बद्री' में काम किया और फिर 'गदर: एक प्रेम कथा' के लिए कई अवॉर्ड अपने नाम किए, जिसने उनके करियर को नई ऊंचाई दी। इसके बाद वह हमराज, ये है जलवा, गदर 2, वादा, एलान, मेरे जीवन साथी, आप की खातिर और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।