Navya Nanda: फिल्मी परिवार से होने के बाद भी नव्या नंदा की बॉलीवुड में नहीं है रुचि, बिग बी की नातिन ने बताई वजह

Navya Nanda: भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक से ताल्लुक रखने के बावजूद नव्या नवेली नंदा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए रखी है।

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
फिल्मी परिवार से होने के बाद भी नव्या नंदा की बॉलीवुड में नहीं है रुचि

Navya Nanda: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा अक्सर अपने बिजनेस और पोडकास्ट को लेकर लाइम लाइट में रहती हैं। हाल में ही मीडिया से बेबाक बातचीत में, नव्या ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड से दूर रहने और व्यवसाय और सामाजिक कार्यों की दुनिया में अपना रास्ता बनाने का फैसला क्यों किया।

इंटरव्यू के दौरान, बरखा ने उनसे पूछा, "क्या आपने कभी फिल्मों में आने के बारे में सोचा था?" नव्या ने पूरी ईमानदारी से जवाब दिया, "नहीं, कभी नहीं। मुझसे हमेशा यही पूछा जाता है... और मुझे नहीं पता क्यों। मुझे लगता है कि मुझे हमेशा इस तरह से पाला गया कि मेरे माता-पिता ने मुझे यही सिखाया कि अगर तुममें 100% जुनून या आत्मविश्वास नहीं है या तुम सच में कुछ नहीं करना चाहते हो, तो उसे मत करो। मैं कभी ऐसा नहीं करना चाहती थी। मुझे हमेशा ट्रैक्टर, मेरे पिताजी और उनके काम में बहुत दिलचस्पी रही है। जब वे काम से वापस आते, तो मैं उनसे इस बारे में बात करती। मेरे लिए यह कहीं ज़्यादा रोमांचक था।"

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक से ताल्लुक रखने के बावजूद, नव्या ने बताया कि उनकी रुचि हमेशा एक अलग दिशा में रही है, व्यापार और सामाजिक प्रभाव में निहित। फिर भी, वह रचनात्मक दुनिया के प्रति गहरी प्रशंसा स्वीकार करती हैं। "मुझे फ़िल्में देखना बहुत पसंद है। मुझे संगीत सुनना बहुत पसंद है, क्योंकि यह मेरे परिवार के काम का हिस्सा हैमैं लगातार देखती रहती हूं कि वे क्या कर रहे हैं और मैं लगातार देखती रहती हूँ कि दूसरे लोग क्या कर रहे हैं।

मुझे इसे आत्मसात करना बहुत पसंद है... विषय-वस्तु, गाने, फ़िल्में। मेरी एक छुपी प्रतिभा यह है कि मुझे किसी भी गाने के हुक स्टेप्स याद रहते हैं। मुझे यह जैसा है, जिस माध्यम से है, उसके लिए पसंद है क्योंकि मुझे लगता है कि इसमें बहुत शक्ति है।"

हालांकि, प्रशंसा ज़रूरी नहीं कि आकांक्षा में तब्दील हो जाए। जैसा कि नव्या ने बताया, उनकी महत्वाकांक्षाएं कहीं और हैं। "मैं इसका सम्मान करती हूं और इसे वैसे ही प्यार करती हूं जैसा यह है, लेकिन मैं कभी इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। मेरी रुचियां, मेरा उत्साह और जुनून कहीं और है।"


नव्या ने तब से एक उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी जगह बनाई है। वह लैंगिक समानता के लिए काम करने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था, प्रोजेक्ट नवेली चलाती हैं और अपने परिवार के व्यावसायिक उपक्रमों में भी शामिल हैं।

दिलचस्प बात यह है कि जहां नव्या ने अभिनय से दूर रहने का फैसला किया है, वहीं उनके छोटे भाई अगस्त्य नंदा ने सिनेमा में कदम रख दिया है। उन्होंने ज़ोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ से अपनी शुरुआत की, जिसमें सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदांग रैना और मिहिर आहूजा के साथ अभिनय किया। वह अगली बार जीवनी पर आधारित युद्ध फिल्म इक्कीस में नज़र आएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।