बॉलीवुड की यंग स्टार अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन से ऐसी तारीफ मिली जिसने उन्हें भावुक कर दिया। बिग बी ने अनन्या की एक्टिंग की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म में अपना किरदार 'बहुत खूबी से निभाया'।
दरअसल एक्ट्रेस अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन संग 'तू मेरी मैं तेरा...' के प्रमोशन के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति' शो पर पहुंचे। इस दौरान बिग बी ने अनन्या को इमोशनल कर दिया और उनकी आंखें नम हो गईं। अनन्या ने क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, 'एक्टर्स के लिए सबसे बड़ा पल, अमित जी के शब्द हमेशा संजोकर रखूंगी।'
अमिताभ बच्चन ने 'केसरी चैप्टर 2' में एक्ट्रेस के एक्टिंग की तारिफ करते हुए कहा, 'केसरी चैप्टर 2 में बड़े-बड़े कलाकार थे, सबने शानदार काम किया। लेकिन अनन्या ने इतने सितारों के बीच अपनी छाप छोड़ी। डायलॉग कम थे, लेकिन आंखों से जो भाव निकले वो कमाल था।' उन्होंने एक्टिंग की बारीकी बताई, 'हम 3 महीने पहले रोल जान लेते हैं, लेकिन शूटिंग पर पहली बार जैसा लगना चाहिए। अनन्या में वो जादू देखा।'
अनन्या की भावुक प्रतिक्रिया
KBC एपिसोड में अनन्या भावुक हो गईं और उनकी आंखें भर आईं। ये उनके लिए माइलस्टोन अचीव करने जितनी एक प्राप्ती है। एक्ट्रेस की अगली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
अक्षय कुमार (एडवोकेट सी. संकरन नायर) और आर. माधवन (नेविल मैककिनले) स्टारर ये फिल्म रघु पलाट की किताब पर बेस्ड है। इस फिल्म में जालियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश जुल्म के खिलाफ कानूनी जंग दिखाई गई है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अनन्या का रोल सराहनीय रहा और क्रिटिक्स ने आंखों के एक्सप्रेशन की तारीफ की। ‘केसरी चैप्टर 2’ एक पीरियड ड्रामा है जिसमें अनन्या ने एक अहम किरदार निभाया है।
अनन्या पांडे के लिए यह पल बेहद खास है। अमिताभ बच्चन की सराहना ने न सिर्फ उन्हें भावुक किया बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया। ‘केसरी चैप्टर 2’ की सफलता और बिग बी की तारीफ ने यह साबित कर दिया है कि अनन्या अब बॉलीवुड की उभरती हुई गंभीर अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी हैं।