Ankita-Vicky On Pregnancy Rumours: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के पावर और क्रेजी कपल्स में से एक हैं। ये जोड़ी लाफ्टर शेफ के दोनों सीजन में दिखी और खूब प्यार पाया। इन सबके बीच पिछले काफी समय से अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी के रूमर्स छाए हुए हैं। वहीं ‘लाफ्टर शेफ़्स 2’ के सेट पर जब कृष्णा अभिषेक अंकिता को दौड़ा रहे थे तब एक्ट्रेस ने खुद कहा था कि प्रेग्नेंट हैं। तब से ही, फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये जोड़ी जल्द ही अपने पहले बच्चे की खुशखबरी देने वाला है। वहीं अंकिता और विक्की ने अब फाइनली प्रेग्नेंसी रूमर्स पर रिएक्ट किया है।
अंकिता और विक्की ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में प्रेग्नेंसी रूमर्स पर खुलकर बात की है। अंकिता ने बताया कि खबरें तो काफी समय से छाई हुई हैं, प्रेग्नेंसी कब होगी, यह सवाल होना चाहिए? पूरा परिवार पीछे पड़ा हुआ है। नेगोशिएशन चल रहा है। बातचीत होती रहती है। मैं इन सवालों से थक गई हूं।” इसके बाद अंकिता कहती हैं मुझे माफ कर दो, मैं आंसर दे दूंगी दोस्तों जब मैं प्रेग्नेंट हो जाउंगी।
इससे पहले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्टर करण कुंद्रा ने शूटिंग के दौरान अंकिता को उनकी “प्रेग्नेंसी” को लेकर खूब परेशआन किया था। इस एपिसोड के बाद ही ऐसी गॉसिप को और ज्यादा हवा मिल गई थी। हालांकि, ये व्लॉग इस बात को कंफर्म करता है कि परिवार में इस विषय डिशकसन चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। व्लॉग में इस जोड़ी ने अपने शुरुआती दिनों को भी याद किया और फैंस के साथ खूब बातें की। अंकिता ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने रिश्ते में पहला स्टेप लिया था। अपने कजिन के रिक्वेस्ट पर उन्होंने विक्की को मैसेज कर बुलाया था और डेट पर ले गई थी। उसी दिन दोनों के बीच एक गहरे और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड की शुरुआत दोनों के बीच हुई थी।
इस दौरान विक्की जैन ने भी अपनी पत्नी की खूब तारीफ की और प्यार लुटाते दिखे। विक्की ने बताया कि अंकिता के बारे में मुझे जो सबसे ज़्यादा अच्छा लगता है वो ये है कि वो किसी भी रिश्ते को टूटने नहीं देती। हर चीज को संभाल लेती है। चाहे कितना भी मुश्किल समय क्यों न हो, अंकिता टूटने नहीं देगी। वो परिवार को जोड़ के रखेगी।"
अंकिता ने विक्की को अपना 'सपोर्ट सिस्टम' बताया है। एक्ट्रेस ने कहा, "वह हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि मैं अपने सपनों को खोने न दूं। कभी-कभी मैं खुद को बहुत ज्यादा कमज़ोर महसूस करती हूं, लेकिन वह मुझे आगे बढने की हिम्मत देते रहते हैं। विक्की मेरी बहुत तारीफ नहीं करते, लेकिन हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं। उन्हें मुझ पर विश्वास है।"