क्या धनुष और मृणाल हैं फिल्म इंडस्ट्री के नए ‘कपल’ ? कोई माने या न माने, लेकिन इंटरनेट तो यही मान रहा है। हाल के कुछ ईवेंट में इनके साथ नजर आने के बाद से इनके बीच डेटिंग की चर्चा जोर पकड़ रही है।
क्या धनुष और मृणाल हैं फिल्म इंडस्ट्री के नए ‘कपल’ ? कोई माने या न माने, लेकिन इंटरनेट तो यही मान रहा है। हाल के कुछ ईवेंट में इनके साथ नजर आने के बाद से इनके बीच डेटिंग की चर्चा जोर पकड़ रही है।
इसकी शुरुआत 1 अगस्त को हुई, जब मृणाल ठाकुर जन्मदिन की स्टारस्टेडेड पार्टी में धनुष भी पहुंचे। अब वायरल हो चुके एक वीडियो में धनुष एक बातचीत के दौरान मृणाल का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इसी से सोशल मीडिया पर इनके अफेयर के चर्चे ने जोर पकड़ा है। दोनों के एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में होने की चर्चा ने इसलिए भी जोर पकड़ लिया, क्योंकि कुछ ही घंटे पहले धनुष ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए मुंबई आए थे। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर अजय देवगन के साथ हैं।
X (पहले ट्विटर) पर तेजी से वायरल हुए इवेंट के एक वीडिया में दोनों एक-दूसरे के साथ काफी करीबी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें मृणाल धनुष को कुछ बताती हुई नजर आ रही हैं, जिससे फैंस के मन में और भी उत्सुकता जग रही है। इस पर आए एक कमेंट ‘धनुष और मृणाल डेट कर रहे हैं?’ पर देखते ही देखते प्रतिक्रियाओं की लाइन लग गई।
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब तक कन्फर्म नहीं है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं।’ एक अन्य ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दोनों बस दोस्त हैं।’ कुछ अन्य फैन्स ने इस पर अविश्वास जताते हुए कमेंट किया, ‘क्या सच में? मुझे यकीन नहीं हो रहा है।’
दिलचस्प बात ये है कि यह पहली बार नहीं है, जब मृणान और धनुष को एक साथ देखा गया है। इससे पहले 3 जुलाई को मृणाल को एक पार्टी में देखा गया था, जिसे लेखक-निर्माता कनिका ढिल्लन ने धनुष की आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के लिए आयोजित किया था। कनिका ने जो तस्वीरें शेयर कीं, उसमें मृणाल और धनुष एक साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हें। कनिका ने खास कैप्शन से भावनात्मक रंग चढ़ा दिया था। उन्होंने लिखा, ‘हमारा मन भरा हुआ है। हमारा अपना ओजी रांझणा धनुष हमारे साथ है- हम तुम्हें प्यार करेते हैं। नए और पुराने दोस्तों के साथ- बड़ी मुस्कराहटें, बड़े दिन! यादों के लिए शुक्रिया, आभार।’
अभी मृणाल या धनुष ने इन अफवाहों पर कुछ नहीं कहा है, जिससे फैंस उनके रिश्ते के बारे में सिर्फ कयास लगा सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।