Arshad Warsi On Akshaye Khanna: ‘वो अपनी शर्तों पर चलने वाले हैं’, अरशद वारसी ने अक्षय खन्ना की जमकर की तारीफ

Arshad Warsi On Akshaye Khanna: बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार अरशद वारसी ने हाल ही में फिल्म धुरंधर में नजर आए अक्षय खन्ना की जमकर प्रशंसा की है। अरशद ने कहा कि अक्षय उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं और इंडस्ट्री के दबाव में कभी नहीं आते।

अपडेटेड Dec 28, 2025 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement

फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत के किरदार से धूम मचाने वाले अक्षय खन्ना इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनके सीन वायरल हो रहे हैं, लेकिन इसी बीच 'दृश्यम 3' को लेकर विवाद ने उन्हें घेर लिया। ऐसे में उनके पुराने को-स्टार अरशद वारसी ने अक्षय की खुलकर सराहना की, उन्हें एक आजाद ख्याल वाला कलाकार बताया।

अरशद की खास बातचीत

'हलचल' और 'शॉर्ट कट' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके अरशद ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अक्षय खन्ना गंभीर स्वभाव के हैं और बेहतरीन अभिनेता, इसमें कोई दो राय नहीं। लेकिन वे अपनी दुनिया में जीना पसंद करते हैं। किसी की परवाह नहीं, बस अपनी शर्तों पर चलते हैं। लोगों की राय से फर्क नहीं पड़ता। उनकी कोई पीआर टीम भी नहीं, पूरी जिंदगी यही स्टाइल है।' अरशद की ये बातें अक्षय के बेबाक व्यक्तित्व को बखूबी बयां करती हैं, जो बॉलीवुड के चकाचौंध से अलग थलग रहते हैं।

अक्षय का शानदार साल


इस साल अक्षय ने 'छावा' में दमदार रोल निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। अब 'धुरंधर' में उनका नेगेटिव किरदार हिट साबित हो रहा, जहां रणवीर सिंह के साथ उनकी टक्कर फिल्म को नई ऊंचाई दे रही। रिव्यूज में अक्षय की सूक्ष्म एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही, जो जासूसी थ्रिलर को और रोमांचक बनाती है। संजय दत्त, आर माधवन जैसे सितारों के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही।

विवाद का पूरा मामला

'धुरंधर' की सफलता के बाद अक्षय ने 'दृश्यम 3' से अचानक हाथ धो लिया। प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने गुस्से में कहा, 'उनके बर्ताव से हमें नुकसान हुआ। लीगल नोटिस भी भेजा है, बस जवाब का इंतजार है। फेम उनके सिर चढ़ गया है।' मंगत के मुताबिक, एक्टर से फीस पर कई दौर पहले बात हुई और साथ ही विग पहनने की जिद की थी जो पहले मान ली गई फिर दोहराई। डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने कंटीन्यूटी का हवाला देकर मना किया, लेकिन आखिरकार अक्षय ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया। यह विवाद इंडस्ट्री में डेट्स और क्रिएटिव डिफरेंसेज की बहस छेड़ रहा है।

अक्षय का अनोखा अंदाज

अरशद की तारीफ से साफ है कि अक्षय चुनिंदा प्रोजेक्ट्स चुनते हैं, जो उनकी कला को चुनौती दें। 'धुरंधर' जैसी हिट्स से साबित हो गया कि उनका फैसला सही होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।