Credit Cards

Asha Bhosle Death Rumour: आशा भोसले की मौत की खबर सुन लोगों को लगा सदमा, बेटे ने खोल दी फेक न्यूज की पोल

Asha Bhosle Death Rumour: सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों को वायरल होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन हाल में ही वेटरन सिंगर आशा भोसले की मौत की अफवाहों ने हर किसी चौंका दिया। इन खबरों पर अब उनके बेटे ने रिएक्ट किया है।

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 11:35 AM
Story continues below Advertisement

सोशल मीडिया के इस दौर में फर्जी खबरों का सामने आना और वायरल होना आम बात है। लेकिन हाल में ही वेटरन सिंगर आशा भोसले की मौत की अफवाहों ने हर किसी चौंका दिया। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लगातार वायरल हो रही थी, जिसमें आशा भोसले की मौत का दावा किया जा रहा था। इस खबर को देख आम से लेकर खास, हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि अब उनके बेटे आनंद भोसले ने सच्चाई का खुलासा करते हुए खबर को गलत बताया है।

आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले ने आधिकारिक तौर पर इन फर्जी खबरों पर विराम लगा दिया। उन्होंने मीडिया से विस्तार में बातचीत की है। आनंद ने कहा कि यह खबर गलत है। उनकी मां सही सलामत घर पर हैं। दरअसल, आशा भोसले हाल ही में रेखा की सदाबहार क्लासिक फिल्म उमराव जान की स्पेशल स्क्रीनिंग में काफी दिनों बाद नजर आईं थी। इस फिल्म को 44 साल बाद दोबारा रिलीज किया गया था। गायिका सिर्फ़ इस कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हुईं, उन्होंने मंच पर आकर अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को गाना भी सुनाया था।

बता दें कि आशा भोसले की मौत की अफवाह शबाना शेख नाम की एक यूजर की ओर से फैलाई गई है। शबाना ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें दिग्गज गायिका की माला पहने एक तस्वीर थी। इतना ही नहीं उन्होंने कैप्शन में उनकी मौत के बारे में लिखा था। यहीं से पोस्ट वायरल होना शुरू हुई थी। पोस्ट में लिखा था, “प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले का निधन – एक संगीत युग का अंत.”


Urvashi Dholakia: पूल में मस्ती करती नजर आई टीवी की सबसे विलेन, यहां देखें हॉट फोटोज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।