सोशल मीडिया के इस दौर में फर्जी खबरों का सामने आना और वायरल होना आम बात है। लेकिन हाल में ही वेटरन सिंगर आशा भोसले की मौत की अफवाहों ने हर किसी चौंका दिया। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लगातार वायरल हो रही थी, जिसमें आशा भोसले की मौत का दावा किया जा रहा था। इस खबर को देख आम से लेकर खास, हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि अब उनके बेटे आनंद भोसले ने सच्चाई का खुलासा करते हुए खबर को गलत बताया है।
आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले ने आधिकारिक तौर पर इन फर्जी खबरों पर विराम लगा दिया। उन्होंने मीडिया से विस्तार में बातचीत की है। आनंद ने कहा कि यह खबर गलत है। उनकी मां सही सलामत घर पर हैं। दरअसल, आशा भोसले हाल ही में रेखा की सदाबहार क्लासिक फिल्म उमराव जान की स्पेशल स्क्रीनिंग में काफी दिनों बाद नजर आईं थी। इस फिल्म को 44 साल बाद दोबारा रिलीज किया गया था। गायिका सिर्फ़ इस कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हुईं, उन्होंने मंच पर आकर अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को गाना भी सुनाया था।
बता दें कि आशा भोसले की मौत की अफवाह शबाना शेख नाम की एक यूजर की ओर से फैलाई गई है। शबाना ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें दिग्गज गायिका की माला पहने एक तस्वीर थी। इतना ही नहीं उन्होंने कैप्शन में उनकी मौत के बारे में लिखा था। यहीं से पोस्ट वायरल होना शुरू हुई थी। पोस्ट में लिखा था, “प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले का निधन – एक संगीत युग का अंत.”