Do Deewane seher Mein: ‘दो दीवाने शहर में’ का पोस्टर हुआ रिवील, इस दिन फिल्म देगी दस्तक

Do Deewane seher Mein: ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शन्स ने अपनी आने वाली रोमांटिक ड्रामा का ऐलान कर दिया है। फिल्म के टाइटल का एक वीडियो सामने आया है।

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
‘दो दीवाने शहर में’ का पोस्टर हुआ रिवील

Do Deewane seher Mein: ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शन्स ने अपनी आने वाली रोमांटिक ड्रामा "दो दीवाने सहर में" का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। वो भी एकदम अनोखे अंदाज़ में। ये फिल्म एक मॉडर्न लव स्टोरी फिर से सामने लाने का वादा करती है। इसका ऐलान भी बड़ा ही क्रिएटिव है, जिसमें एनीमेशन वाला ट्रीटमेंट, स्टाइलिश कास्ट का खुलासा और जो म्यूजिक है, वो इसे और भी खास बना देता है।

फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। एक्टर अपनी एक्टिंग और शानदार काम से पहले ही फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं। वहीं, मृणाल ठाकुर अपनी एक्टिंग स्किल और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतेंगी। ये इस साल की सबसे दिल छू लेने वाली फ्रैश जोड़ होने वाली हैं। वहीं फिल्म का पोस्टर भी सामने आ गया है। पोस्टर में सिद्धांत और मृणाल को अपनी दुनिया में खोया हुआ देखा जा सकता है।

वैलेंटाइन वीक के आसपास, यह फिल्म प्यार के मौसम को एक प्यारी लव स्टोरी के साथ सेलिब्रेट करेगी। कहानी ऐसी है जैसे कोई पारी झप्पी, सादी, दिल को छू लेने वाली और पूरी तरह से सच्ची।


पहला वीडियो, जो बहुत ही खास तरीके से रिलीज़ हुआ है, अपने खूबसूरत और सिंपल सींस से लोगों का दिल जीत चुका है। ये सीन शहर को पुरानी यादों के हल्के रंगों में दिखाते हैं और इसके संगीत की धुनें जल्दी ही दिल और दिमाग में बस जाती हैं। सिद्धांत और मृणाल की खूबसूरत जोड़ी कहानी में एक प्यारी मिठास लाती है, जिससे फिल्म की दुनिया अपनी सी लगने लगती है।

फिल्म की सबसे खास बात इसका अलग और खास संगीत है, जो एक प्यारी धुन है और नए समय की गर्माहट को पुरानी यादों के सुरों के साथ जोड़ता है। दो दीवाने शहर में एक ऐसी लव स्टोरी है जो पुरानी यादों जैसी लगे, फिर भी नई लगे। इसे अगले साल की सबसे प्यारी और दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कहानी में से एक माना जा रहा है, जो लंबे समय से सिनेमाघरों में नहीं देखी गई मोहब्बत वापस लाती है।

ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस पेश कर रहे हैं ‘दो दीवाने शहर में’, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस खूबसूरत रोमांटिक फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है, जबकि इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयवार फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। ‘दो दीवाने शहर में’ 20 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।