Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शो शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। शो के तीसरे हफ्ते बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। आज शो में कैप्टेंसी टास्क को लेकर काफी लड़ाई हुआ। वहीं तान्या अमाल को संभालती हुई नजर आई। 'बिग बॉस 19' में नॉमिनेशन के बाद अब घर के नए कैप्टन को चुनने की बारी आई। आइए जानते है बिग बॉस के घर मे 18वें दिन क्या-क्या हुआ। एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी टास्क दिया। टास्क को करने के लिए कंटेस्टेंट्स को दो हिस्सा में बांटा गया, एक टीम रेड और दूसरी ब्लू।
टास्क शुरू होते ही माहौल गर्म हो गया। रेड टीम से अभिषेक बजाज को राइटर और अमल मलिक को डस्टर की भूमिका मिली, जबकि ब्लू टीम से नेहल चुडासमा राइटर और बसीर अली डस्टर बने। टास्क का संचालन अवेज और नगमा कर रहे थे। टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली में काफी बहस हुआ। जैसे ही बजर बजा, अभिषेक ने बसीर को रोकने की पूरी कोशिश की जिससे वह बोर्ड साफ नहीं कर पाए। दूसरी ओर नेहल, अमाल से भिड़ गईं और उन पर चिल्लाने लगीं। हालात बिगड़ते-बिगड़ते अभिषेक और बसीर के बीच गाली-गलौज और टास्क के दौरान दोनों फिजिकल भी हो गए। गुस्से में बसीर ने बोर्ड तक तोड़ दिया।
बसीर और अवेज में हुआ बहसबाजी
कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया। नेहल को टास्क में चोट लगी, जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगीं। अमाल ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की। इस बीच बसीर, संचालक अवेज से भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। बसीर ने यहां तक आरोप लगाया कि अभिषेक ने टास्क के दौरान उनकी गर्दन दबाई थी, जिससे पूरे घर में हंगामा मच गया। टास्क के अंत में बिग बॉस ने संचालकों से फैसला लेने को कहा। अवेज और नगमा ने मिलकर अभिषेक और बसीर दोनों को डिस्क्वालिफाई कर दिया और पहले राउंड का विजेता अमाल मलिक को घोषित किया। इसके बाद बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क रोकते हुए कहा कि आगे की प्रक्रिया अगले दिन होगी।
टास्क के बाद अमल ने कई बार नेहल से माफी मांगी, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी। वहीं गौरव, प्रणित और अवेज ने अमाल को समझाया कि उन्होंने अपना काम किया है और वह गिल्ट फील नहीं करे। कैप्टेंसी टास्क के बाद अमल मलिक काफी इमोशनल हो गए और अकेले जाकर बिस्तर पर लेट गए। तभी तान्या उनके पास पहुंचीं और उन्हें ढांढस बंधाने लगीं। उन्होंने एक इमोशनल स्टोरी सुनाकर अमल के आंसू पोंछे और उनका हौसला बढ़ाया। अमल ने आखिरी में तान्या के शुक्रिया अदा किया।