Bigg Boss 19: AI मॉम बिग बॉस के घर में लाएंगी तूफान, मेकर्स के ट्विस्ट ने कंटेस्टेंट के उड़ाए होश

Bigg Boss 19: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस सीजन 19 की रिलीज डेट करीब आ रही है। वहीं फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो रही है। इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर अब तक कई बड़े नामों का खुलासा हो चुका है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हबुबू के बाद फेमस AI मॉम की भी शो में एंट्री होने वाली है।

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement

Bigg Boss 19: सलमान खान एक बार फिर अपने सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस' के नए सीजन के साथ टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। काफी समय से उनके शो को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म बना हुआ है और अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शो अगस्त के मिड में कलर्स टीवी पर ऑनएयर कर दिया जाएगा।

इस सीजन के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट को अपने शो में लाने की कवायद में लगे हुए हैं। हर हालत में बिग बॉस 19 के बज की तरह इसकी टीआरपी भी हाइएस्ट रखने की कोशिश की जा रही है। बीते दिनों खबर आई थी कि UAE की वायरल AI डॉल हबुबू इस शो में नजर आ सकती हैं। अब उसके बाद मेकर्स भारत की AI मां को अपने शो में ला रहे हैं। कौन हैं ये AI मां आइए आपको बताते हैं।

इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल लोग काफी करने लगे हैं। कुछ लोग इसे एडवांस टेक्नोलॉजी मानते हैं, तो कुछ का ऐसा मानना है कि AI के बढ़ते इस्तेमाल ने लोगों की सोचने की क्षमता काफी कम कर दिया है। इतना ही नहीं, कुछ आर्टिस्ट ने तो AI के इस्तेमाल से एक ऐसी महिला तैयार की है, जिसे भारत की AI मॉम करार दिया गया है। इस AI इन्फ्लुएंसर का नाम काव्या मेहरा है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स काव्या मेहरा को शो में लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, AI अब लोगों के लिए काफी बड़ी चीज बन चुका है, जिसने सिर्फ मार्केटिंग को नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट जगत को भी बदलने पर मजबूर कर दिया है।

AI मॉम काव्या मेहरा का नेशनल टीवी पर आना नए दौर की शुरुआत माना जा रहा है। AI मॉम ऑडियंस को टेक्नोलॉजी के बारे में काफी कुछ सिखाएगी। हालांकि, वह शो में आएंगी या नहीं ये तो शो के रिलीज होने के बाद ही पता चलने वाला है। काव्या मेहरा कौन हैं इसको लेकर भी लोगों के मन में काफी सवाल हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि काव्या कई आर्टिस्टों की मदद से बनाई गई एक AI इन्फ्लुएंसर हैं, जो एक डिजिटल अवतार होने के साथ-साथ वह मॉर्डन मदरहुड को लोगों के साथ शेयर करती हैं। एक ऐसी AI जिनमें इंसान की सभी भावनाओं को बखूबी देखा जा सकता है। AI सुपरमॉम होने के साथ-साथ काव्या मेहरा पेंटिंग और स्किनकेयर टिप्स भी यूजर्स को देती हैं। उनके बायो के मुताबिक, वह लोगों को ब्यूटी, ट्रेवल, वेलनेस, टेक और लाइफस्टाइल के बारे में टिप्स देती हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 23, 2025 2:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।