Credit Cards

Bigg Boss 19: ये कंटेस्टेंट कैप्टन बन घर वालों का जीना करेगा मुश्किल, अपनी सत्ता का उठाएगा फायदा!

Bigg Boss 19 Captain: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में अब घरवालों को उनका तीसरा कैप्टन मिल चुका है। बसीर अली और कुनिका सदानंद के बाद बिग बॉस के घर में अब नए कैप्टन की सत्ता देखने को मिलने वाली है।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
ये कंटेस्टेंट कैप्टन बन घर वालों का जीना करेगा मुश्किल

Bigg Boss 19 Captain: रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss Season 19) का घर जंग का मैदान बना हुआ है। कभी दाल-चिकन पर लड़ाई हो रही है, तो कभी दूसरों को नीचा और गाली-गलौच करते सभी दिख रहे हैं। वहीं एक दूसरे के परिवारों पर भी कमेंट किया जा रहे हैं। कुल मिलाकर इस बार के कंटेस्टेंट्स दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। शो को लगभग तीन हफ्ते हो रहे हैं और अब शो को अपना तीसरा कैप्टन भी मिल गया है।

बिग बॉस सीजन 19 पिछले महीने 24 अगस्त से टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था। घर की पहली कैप्टन कुनिका सदानंद चुनी गई थीं। उन्हें घर का मजबूत कैप्टन माना जा रहा था, लेकिन घरवालों के खिलाफ जाते ही 24 घंटे के अंदर उन्होंने कैप्टेंसी को अलविदा कह दिया था। इसके बाद बसीर अली (Baseer Ali) बिग बॉस के नए कैप्टन चुने गए थे। एक हफ्ते तक उन्होंने घर की सत्ता को संभाल रखा था। अब एक नए कंटेस्टेंट के हाथ में घर की सरकार आ गई है।

बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क का आयोजन किया गया था। इस टास्क में टीम रेड और टीम ब्लू के बीच मुकाबला हुआ था। आखिर में टीम रेड में शामिल मृदुल तिवारी और अमाल मलिक (Amaal Malik) के बीच कैप्टन का चुनाव होना था। असेंबली रूम में अमाल और मृदुल को बराबर वोट मिले थे, इसके बाद दोनों के बीच टाई हो गया। दोबारा वोटिंग के बाद अमाल को घर के नए कैप्टन चुने गए। इस लिहाज से इस हफ्ते बिग बॉस की सत्ता सिंगर के हाथ में रहने वाली है। कैप्टेंसी टास्क वाला एपिसोड गुरुवार को टेलीकास्ट होने वाला है।


हालिया कैप्टेंसी टास्क में बिग बॉस 19 के घर में अब तक की सबसे जंग देखने को मिली है। बसीर अली और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) आपस में एक दूसरे से खूब लड़े। बसीर ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने उन्हें धक्का मारा है और फिर उन्होंने गुस्से में आकर क्लैपबोर्ड को स्विमिंग पूल में फेंक दिया था। उनके बीच का गुस्सा और बढ़ता देखा गया।

बिग बॉस 19 के घर में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी और एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री के बाद यह संख्या 17 हो गई है। शहबाज बडेशा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में आए हैं। दो हफ्ते शो से कोई भी एलिमिनेट नहीं किया गया है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में चार कंटेस्टेंट्स नगमा, आवेज, मृदुल और नतालिया नॉमिनेटेड किए गए है। देखते हैं इस हफ्ते शो से बाहर किया जाता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।