दीवाली के मौके पर पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू और उनकी पत्नी जेनिथ सिद्धू के घर खुशियों का डबल बंधन हुआ है। कपल ने अपने दूसरे बच्चे के आगमन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। हार्डी ने बच्चे की प्यारी झलक अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा करते हुए लिखा, "हमारा खूबसूरत आशीर्वाद आ गया है। सभी को दीवाली की शुभकामनाएं।"
यह झलक एक खूबसूरत फैमिली पोर्ट्रेट जैसी लग रही है, जिसमें बच्चे के नन्हे हाथों को हार्डी, जेनिथ और उनके बड़े बेटे के हाथों ने प्यार से थामा हुआ है। हालांकि कपल ने बच्चे की ऑफिशियल फोटो साझा नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की तरफ से बेटी या बेटे दोनों के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
हार्डी संधू ने पंजाबी और हिंदी दोनों सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे अपने गानों जैसे "सोच", "जोकर", "नाह गोरीये", और "बिजली बिजली" के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा, वे पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं और उन्होंने इंडिया अंडर-19 और रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेला था। हार्डी संधू ने 2021 की फिल्म '83' में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल की भूमिका निभाई थी।
सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सितारों ने हार्डी और जेनिथ को इस नए सदस्य के स्वागत की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, और उनकी जिंदगी के इस नए अध्याय के लिए दुआएं की हैं। हार्डी और जेनिथ की पुरानी लव स्टोरी और उनके अब बढ़ते परिवार की खुशियों के बीच फैंस भी उनके साथ जश्न मना रहे हैं।