Bigg Boss 19: टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में घर में कैप्टेंसी टास्क को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला। इस टास्क के दौरान घर में जमकर हंगामा हुआ। कैप्टेंसी टास्क के दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स के घर से लेटर आया था। फरहाना ने नीलम के चिट्ठी को फाड़ दिया था। अमाल ने फरहाना को काफी आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। वहीं गौरव खन्ना ने नीलम को चिट्ठी के कुछ टुकड़े दे दिए थे, जिसके बाद बिग बॉस ने भी टास्क रोक दिया था। आज के एपिसोड में भी काफी कुछ देखने को मिला।
एपिसोड की शुरुआत में घरवाले चर्चा करते हैं कि अमाल ने झगड़े में गलत भाषा का इस्तेमाल किया। गौरव और मृदुल, फरहाना का पक्ष लेते हुए कहते हैं कि वह तो बस अपना काम कर रही थी और अमाल का रवैया बिल्कुल गलत था। जबकि कुनिका भी मानती हैं कि अमाल की बातें अनुचित थीं। फिर भी अमाल माफी मांगने से इंकार कर देता है।
शहबाज, अमाल को समझाते हैं कि उसे अपनी गलती मानकर फरहाना से माफी मांगनी चाहिए। घरवालों को भी लगता है कि अमाल ने हद पार की थी, इसलिए वह शहबाज की बात मानकर फरहाना से माफी मांग लेता है। बाद में नेहल और फरहाना आपस में बात करके गलतफहमी दूर करते हैं। फरहाना बताती है कि उसने बसीर, नेहल और कुनिका का खत फाड़ने का इरादा नहीं किया था। वहीं दूसरी ओर, अमाल और तान्या बात करते हैं कि मालती किस तरह बसीर की गर्लफ्रेंड की तरह बर्ताव करती है।
इसके बाद बिग बॉस घर की कप्तान नेहल को यह अधिकार देते हैं कि वे दो कंटेस्टेंट्स को चुनें जिन्हें उनके खत मिलेंगे। भावुक होकर वह अपना खत छोड़ देती है और अशनूर तथा अपनी दोस्त बसीर को खत देने का फैसला करती है। इसके बाद बिग बॉस घोषणा करते हैं कि नेहल की कप्तानी अब खत्म हो गई है और अगले हफ्ते कोई कप्तान नहीं होगा। गौरव को टास्क रद्द होने का अफसोस होता है और वह सब से माफी मांगते हैं।
दोनों ने नेहल को धन्यवाद कहा
सबसे पहले बसीर को उसकी मां का खत मिलता है, जिसे पढ़कर वह भावुक हो जाता है। इसके बाद अशनूर का खत सुनकर पूरा घर रो पड़ता है, खासकर जब उसकी मां बताती हैं कि अशनूर के रोने से उन्हें भी दुख होता है और उसका पालतू कुत्ता उसे याद करके उदास हो जाता है। अशनूर और बसीर, दोनों नेहल का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। बाद में फरहाना, अमाल से कहती है कि उसने उनकी बनाई रोटियां खाईं और यही उनके बीच का असली फर्क है।
बाद में फरहाना, गौरव से बात करते हुए इमोशनल हो जाती है और रो पड़ती है। फरहाना ने कहा अमाल ने उसकी मां को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं। हालांकि अमाल, शहबाज और बसीर को गौरव की चिंता बनावटी लगती है। दूसरी ओर, कुनिका फरहाना को कंबल न मोड़ने के लिए डांटती हैं, लेकिन फरहाना मना कर देती है क्योंकि उसे लगता है कि कुनिका सिर्फ अपनी बात मनवाना चाहती हैं। घर के बाकी सदस्य भी उसे कंबल मोड़ने के लिए कहते हैं, लेकिन वह नहीं मानती और शहबाज व प्रणित से बहस करने लगती है।
प्रणित ने किया स्टैंडअप एक्ट
प्रणित अपने स्टैंडअप एक्ट में फरहाना पर तंज कसते हैं और कहते हैं कि अगर वह नेहल की “चमची” होती, तो उसके पीछे-पीछे कंबल भी मोड़ती। प्रणित टेडी टास्क में मालती के रवैये और नेहल-बसीर की बार-बार बदलती दोस्ती पर भी टिप्पणी करते हैं। इसके साथ ही वे गौरव की टास्क में की गई गलतियों और शहबाज की ज्यादा बोलने की आदत पर भी मजेदार अंदाज में चुटकी लेते हैं।