Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बने घर के कैप्टन,सबको किया नॉमिनेट, शहबाज हुए इमोशनल

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के आज के एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला। मिड-वीक एविक्शन में लाइव वोटिंग के बाद मृदुल तिवारी शो से बाहर हो गए, जबकि शहबाज बदेशा और गौरव खन्ना कैप्टेंसी की दौड़ में आ गए। आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर में गौरव कैप्टन बन गए। वहीं इसके साथ ही पूरे घरवालों को नॉमिनेट हो गए। इस फैसले से शहबाज बेहद नाराज हो गए

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 11:19 PM
Story continues below Advertisement
Bigg Boss 19: आज के दिन घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। शो में आए दिन घर वालों के बीच में लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता रहता है। वहीं आज का एपिसोड काफी मजेदार रहा। बिग बॉस में अचानक मिड-वीक एविक्शन ने घरवालों और दर्शकों को हैरान कर दिया। लाइव वोटिंग में सबसे कम वोट मिलने पर मृदुल तिवारी बाहर हो गए, जबकि शहबाज बदेशा और गौरव खन्ना कैप्टेंसी की रेस में पहुंच गए। आज घर में राशन टास्क के दौरान कैप्टेंसी की लड़ाई और तेज हो गई। आज बिग बॉस ने गौरव खन्ना ऐसा ऑप्शन दिया, जिससे वो कैप्टन बन गए और पूरा घर नॉमिनेट हो गया। इस फैसले से शहबाज का गुस्सा फूट पड़ा और घर में माहौल और भी गर्म हो गया। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

कैप्टन को लेकर हुई चर्चा

एपिसोड की शुरुआत में अमाल ने एक बार फिर तान्या पर ताना कस दिया, जिस पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई। अमाल ने बॉडीगार्ड को लेकर चुटकी ली, जिस पर तान्या ने भी जवाब देते हुए कहा कि उसके बॉडीगार्ड के चश्मे ही अमाल के पूरे स्टाइल से महंगे हैं। अमाल और कुनिका कैप्टन बनने के लिए किसको सपोर्ट करें, इस पर चर्चा कर रहे थे। अमाल ने साफ कहा कि वे अपने दोस्त शहबाज का साथ देंगे। बात आगे बढ़ी तो फरहाना ने मजाक में कहा कि गौरव 20 साल से एक्टिंग कर रहे हैं, इसलिए तीन महीने का खेल तो आसानी से निभा लेंगे। बाद में गौरव ने अमाल से कहा कि घर में हर कोई अपना किरदार निभा रहा है, जिस पर अमाल ने जवाब दिया कि आप भी लड़ाई के बाद तुरंत नॉर्मल हो जाते हैं।


गौरव और अमाल में कहासुनी

गौरव ने कहा कि सलमान खान से मिलना उनके लिए बड़ी बात थी और फरहाना ने भी उनकी बात का सपोर्ट किया। अमाल ने जवाब दिया कि स्टारडम के पीछे उनके परिवार ने भी आम लोगों की तरह ही संघर्ष किया है। इस पर गौरव ने बताया कि उनके परिवार की अपनी एक विरासत है। अमाल ने कहा हर इंसान की मुश्किलें अलग होती हैं, लेकिन मेहनत सबको करनी पड़ती है। मालती ने भी यही बात दोहराई कि संघर्ष भले अलग हों, पर मेहनत सबकी एक जैसी होती है।

गौरव-अमाल ने की संघर्ष पर बात

अमाल ने बताया कि म्यूजिकल परिवार से होने के बावजूद उन्हें बचपन में काफी संघर्ष झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि 9 साल की उम्र में लाइन में लगकर ऑडिशन दिए, लेकिन शो से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि वे म्यूजिकल फैमिली से आते थे और माना गया कि उन्हें वैसे ही मौके मिल जाएंगे। उन्होंने बताया कि घर भी नहीं था, किराए पर रहना पड़ता था, पिता की हालत भी ठीक नहीं थी और किसी ने भी परिवार को सपोर्ट नहीं किया। गौरव ने कहा कि उन्होंने उनके पिता को फिल्मों में देखा है, जिस पर अमाल ने साफ कहा कि डब्बू मलिक को कभी कोई फायदा नहीं मिला।

गौरव ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में पहला मौका टैलेंट से नहीं, बल्कि किस्मत या किसी जान-पहचान से मिलता है, लेकिन उसके बाद खुद को साबित करना ही असली मेहनत होती है। अमाल ने कहा कि नामी परिवार से होने का फायदा कम और दबाव ज्यादा होता है, क्योंकि हर काम में तुलना की जाती है।

राशन टास्क में क्या हुआ

इसके बाद राशन टास्क हुआ जिसमें कुनिका ने खेल में सोशल मीडिया फॉलोअर्स देखने का ऑप्शन चुना और इसके बदले 10% वीकली राशन कम हो गया। उनकी इंस्टाग्राम फॉलोइंग अब 220K पहुंच गई। अमाल और फरहाना ने भी यही ऑप्शन लिया। फरहाना अपने 1.3 मिलियन फॉलोअर्स देखकर हैरान रह गईं, क्योंकि घर में आने से पहले उनके सिर्फ 40 हजार थे। तान्या ने भी फॉलोअर्स चेक किए और उनकी गिनती 2.5 मिलियन से बढ़कर 3.7 मिलियन हो गई। गौरव ने मालती से कहा कि घर का ग्रुप टूट गया है। मालती ने बताया कि यह सब उनके प्लान का हिस्सा था, वह सिर्फ बातें आगे बढ़ाती थीं, बाकी लोगों ने खुद फैसले लिए। उन्होंने नेहल और नीलम को कुछ बातें बताईं, जिससे पहले झगड़े हुए, लेकिन बाद में दोनों को बात समझ में आ गई।

गौरव बने कैप्टन

इसके बाद बिग बॉस ने गौरव के सामने दो ऑप्शन रखे—अगर वे अपनी फोटो चुनते हैं तो वह कैप्टन बन जाएंगे और 30% राशन कट जाएगा और सभी घरवाले नॉमिनेट हो जाएंगे। दूसरी ओर, यदि वे शहबाज को चुनते हैं, तो शहबाज कैप्टन बनेंगे, पूरा राशन मिलेगा और कोई नॉमिनेशन नहीं होगा। थोड़ा सोचने के बाद गौरव ने खुद को चुना, क्योंकि वे कैप्टन बनना चाहते थे। इसके चलते पूरा घर नॉमिनेट हो जाता है। बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि गौरव ने कौन-सा ऑप्शन चुना है। ये जानकर कि अब पूरे हफ्ते के लिए सिर्फ 30% राशन मिलेगा और सभी नॉमिनेट हो गए हैं, घर वाले हंसते हुए रिएक्ट करने लगे। आखिरकार गौरव को कप्तानी मिल गई और वे नए कैप्टन बन गए।

शहबाज हुए नाराज

गौरव के कैप्टन बनने के फैसले के बाद शहबाज नाराज हो गए। उनका कहना था कि बिग बॉस ने उन्हें कोई मौका या वीडियो नहीं दिखाया और खेल अनुचित रहा। वे बोले कि अगर मेकर्स चाहते हैं कि गौरव आगे बढ़ें, तो सीधे उन्हें ही जितवा दें। फरहाना ने कहा कि गौरव की अच्छी छवि की वजह से उन्हें यह खास ऑप्शन मिला, लेकिन अब उनका असली पक्ष सामने आ गया। तान्या और अमाल ने भी शहबाज का साथ दिया। शहबाज इमोशनल हो गए और बोले कि उन्हें बिना मौका दिए नॉमिनेशन में डालना गलत है। मालती, तान्या और अमाल ने पूरे मामले को बिग बॉस का अन्याय बताते हुए शहबाज का सपोर्ट किया।

OTT Releases: 'जॉली एलएलबी 3' से लेकर 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' तक..., इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है ये फिल्में-सीरीज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।