OTT Releases: 'जॉली एलएलबी 3' से लेकर 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' तक..., इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है ये फिल्में-सीरीज

OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए सस्पेंस, थ्रिलर और ट्विस्ट से भरी कई नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इस वीकेंड ओटीटी पर 'जॉली एलएलबी 3' और 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' जैसी बड़ी रिलीज शामिल हैं

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 10:24 PM
Story continues below Advertisement
OTT Releases: ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का तड़का डोज मिलने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए कई फिल्में और शो रिलीज होने वाली है, जिन्हें आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। ओटीटी पर इस हफ्ते फैंस सस्पेंस, थ्रिलर और ट्विस्ट से भरपूर कई धमाकेदार वेब सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे। नवंबर के दूसरे वीकेंड ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है। इस हफ्ते आपकी पसंदीदा स्ट्रीमिंग ऐप्स पर रोमांच से भरी क्राइम थ्रिलर से लेकर हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी तक सब कुछ शामिल है।

इस हफ्ते ओटीटी पर 'जॉली एलएलबी 3' से लेकर काजोल की 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' तक शामिल हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है।

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ (जियो हॉटस्टार)


जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ फिल्म जियो हॉटस्टार पर 14 नवंबर को स्ट्रीम हो रही है। इसकी कहानी जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन के पांच साल बाद की है। जोरा बेनेट (स्कारलेट जोहानसन) एक सीक्रेट टीम की अगुवाई करती हैं, जो इले सेंट ह्यूबर्ट नाम के खाली पड़े द्वीप पर जाती है। उनका मिशन डायनासोर के जीन से जुड़ा एक खास पदार्थ लाना है, जिससे दिल की बीमारी का इलाज खोजने में मदद मिल सके। लेकिन ये मिशन मुश्किल में पड़ जाता है, जब टीम का सामना खतरनाक डायनासोरों और एक फंसे हुए परिवार से हो जाता है।

जॉली एलएलबी 3 (नेटफ्लिक्स)

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस फिल्म को आप 14 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म में पहली बार दोनों 'जॉली' वकील, जगदीश्वर मिश्रा (अक्षय कुमार) और जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) एक साथ नजर आते हैं। इसकी कहानी जमीन अधिग्रहण और कर्ज में डूबे किसानों की आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है। इसमें दोनों वकील मिलकर एक भ्रष्ट कारोबारी के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं।

इंस्पेक्शन बंग्ला (जी5)

इंस्पेक्शन बंगला फिल्म जी5 पर 14 नवंबर को रिलीज हो रही है। सैजू एस.एस. द्वारा बनाई गई और सबरीश वर्मा के साथ तैयार इस फिल्म में एक पुलिस स्टेशन की कहानी दिखाई गई है, जहां अचानक डरावनी और अजीब घटनाएं होने लगती हैं। इन घटनाओं की वजह से असली दुनिया और अलौकिक शक्तियों के बीच का फर्क समझ पाना मुश्किल हो जाता है।

दिल्ली क्राइम 3 (नेटफ्लिक्स)

दिल्ली क्राइम 3 वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर पर रिलीज हो रही है। इस सीजन में इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खतरनाक और अंधेरे पहलू को दिखाया गया है। इसकी कहानी एक लावारिस बच्चे के मिलने से शुरू होती है, जिसके बाद एक बड़ा सीमा-पार आपराधिक गिरोह सामने आता है। इस बार कलाकारों में हुमा कुरैशी भी शामिल हैं।

निशांची (प्राइम वीडियो)

निशांची फिल्म प्राइम वीडियो पर 14 नवंबर को रिलीज हो रही है। ये फिल्म 2006 के कानपुर में सेट की गई है और दो जुड़वां भाइयों की गहरी कहानी दिखाती है, जिनकी भूमिकाएं नए एक्टर ऐश्वर्या ठाकरे ने निभाई हैं। एक बैंक लूट के बाद दोनों की राहें अलग हो जाती हैं। एक पुलिस अधिकारी बनता है और दूसरा अपराध की दुनिया का बड़ा गैंगस्टर। उनकी जिंदगी भरोसे और धोखे की जंग में आमने-सामने आ खड़ी होती है।

ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में धर्मेंद्र की सीक्रेट वीडियो बनाने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, परिवार ने जताई नाराजगी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।