Bigg Boss 19: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। बिग बॉस के घर में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता है। बिग बॉस में आज के एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से होती है। घरवालों को नए कैप्टन के लिए कार्ड पर दो-दो कंटेस्टेंट्स के नाम लिखने थे। जिनके नाम सबसे ज्यादा वोट आएगा वो इस हफ्ते का कैप्टन बन जाएगा। वोटिंग के बाद मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे को चार-चार वोट मिले, जिससे दोनों में ये टाई हो गया। इसके बाद घरवालों ने दोबारा वोट कर मृदुल को कप्तान बनाया। मृदुल को आठ वोट मिले थे।
कैप्टन बनने के बाद मृदुल ने गौरव और कुनिका से आशीर्वाद लिया। इसके बाद में गौरव ने प्रणित, अशनूर और अभिषेक से कैप्टेंसी टास्क पर बात की और कहा कि दूसरा ग्रुप कभी अभिषेक या अशनूर को कैप्टन नहीं बनाएगा। उन्होंने यह भी पूछा कि उन्होंने एक-दूसरे को नॉमिनेट करके अपने वोट क्यों बर्बाद किए।
शहबाज ने मालती में हुई बहस
दुसरी ओर शहबाज ने मालती से मजाकिया अंदाज में पूछा कि उनकी पहली फिल्म कौन सी थी। इस पर गौरव ने कहा कि वो अपनी फैमिली पर बनाई थी, जिस पर मालती ने बताया कि वह फिल्म उनके पापा पर थी। शहबाज ने भी हंसी में जवाब दिया कि उन्होंने भी अपनी फैमिली पर व्लॉग बनाया है। वहीं इसके बाद दोनों में बहस छिड़ जाती है। जब मालती ने उसके फैमिली व्लॉग्स पर सवाल उठाया, तो उसने पलटकर जवाब दिया। इस पर शहबाज ने तुरंत जवाब देते हुए पलटकर मालती से उसके परिवार की उपलब्धियों के बारे में पूछ लिया। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ती देख गौरव ने बीच में आकर कहा कि बहस में परिवारों को शामिल न करें।
तान्या ने डिनर करने से इनकार कर दिया। डाइनिंग टेबल पर नीलम ने फरहाना और मालती से उसे खाना देने को कहा, लेकिन तान्या मना कर दिया। जब मृदुल घर की ड्यूटी बांट रहे थे, तो अभिषेक ने सुझाव दिया कि गौरव को किचन की जिम्मेदारी दी जाए। ये सुनकर गौरव नाराज हो जाते हैं और कहा कि वह खाना नहीं बना सकता। इसके बावजूद मृदुल ने उसे यही ड्यूटी दी और नीलम को उनकी मदद के लिए साथ लगाया। गौरव ने अभिषेक को चेतावनी दी कि वह उसे उकसाने की कोशिश न करे। बाद में प्रणित ने अभिषेक से बात की, जहां अभिषेक ने कहा कि गौरव अब तक घर में कुछ नहीं कर रहा, तो प्रणित ने उससे उसकी खुद की एक्टिविटी पर सवाल उठाया। इसके बाद बेडरूम में प्रणित ने गौरव और मृदुल को गले लगाकर माहौल को शांत किया।
जब शहबाज और फरहाना ने तान्या से बात करने की कोशिश की, तो वह रोने लगी। इमोशनल होकर उसने माना कि लोग उसे फेक कहते हैं। अगले दिन सुबह, तान्या को एक प्रॉप से बात करते हुए देखा गया, जहां उन्होंन कहा कि घर में उसका कोई सच्चा दोस्त नहीं है। तान्या ने कहा नीलम चाहती है वह सिर्फ उन्हीं लोगों से बात करे जो उसे पसंद हैं। तान्या ने साफ कहा कि वह अब नीलम से अपनी दोस्ती ठीक नहीं करना चाहती। एक टास्क के बाद फरहाना ने नीलम के बर्ताव पर उसे डांटा। जब मालती ने नीलम का पक्ष लिया, तो फरहाना ने उसे ‘घटिया औरत’ कह दिया।
गार्डन एरिया में तान्या ने भी नीलम से उसके दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए उसे ‘दोगला’ कहा। नीलम ने सफाई दी कि वह अपने रिश्तों को लेकर पजेसिव है और जो लोग उससे प्यार करते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए। उसने फरहाना के रवैये से अपनी नाराजगी भी जताई। तान्या ने फरहाना से कहा कि नीलम उसके लिए बहुत पजेसिव है और उनकी बढ़ती दोस्ती से नीलम आहत हो सकती है। इसलिए दोनों ने फैसला किया कि तान्या और नीलम की दोस्ती बनी रहे, इसके लिए वे आपस में बातचीत कम करेंगे।