Credit Cards

Gold Price Today: लगातार 7वें दिन लुढ़का सोना, 24 और 22 कैरेट की इतनी है कीमत

Gold Price Today: मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 124360 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली में 22 कैरेट का भाव 114140 रुपये प्रति 10 ग्राम है। डॉलर में मजबूती, भारत-US के बीच व्यापार समझौता होने को लेकर आशावाद, US-चीन के बीच ट्रेड पर टेंशन में राहत और प्रॉफिट बुकिंग से कीमतें नीचे आई हैं

अपडेटेड Oct 25, 2025 पर 7:45 AM
Story continues below Advertisement
गिरावट के पीछे डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स भी हैं।

Gold Rate Today: सोने की कीमत में 25 अक्टूबर को लगातार 7वें दिन गिरावट है। राजधानी दिल्ली में सुबह 24 कैरेट गोल्ड की कीमत घटकर 124510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। देश के दूसरे शहरों में भी सोना फिसला है। गिरावट के पीछे डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स भी हैं। डॉलर में मजबूती, भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होने को लेकर आशावाद, अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड पर टेंशन में राहत और प्रॉफिट बुकिंग की वजह से कीमतें नीचे आई हैं। 10 बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है, आइए जानते हैं...

दिल्ली में सोने का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 124510 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 114140 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


मुंबई, चेन्नई और कोलकाता

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 113990 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 124360 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)
दिल्ली 114140 124510
मुंबई 113990 124360
अहमदाबाद 114040 124410
चेन्नई 113990 124360
कोलकाता 113990 124360
हैदराबाद 113990 124360
जयपुर 114140 124510
भोपाल 114040 124410
लखनऊ 114140 124510
चंडीगढ़ 114140 124510

Silver ETF: एक सप्ताह में दरों को लगा 20% का झटका, तगड़े प्रीमियम के बाद अब डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड

चांदी की कीमत

सोने की तरह ही चांदी के भाव में भी कमी आना बरकरार है। कीमत गिरकर 154900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। देश के अंदर फेस्टिव सीजन खत्म हो गया है और वैश्विक बाजारों में पैदा हुई किल्लत में भी अब राहत है। लंदन के बाजार में चांदी की कमी से पूरी ​दुनिया में लिक्विडिटी घट गई थी। लेकिन अब यह कमी लगभग खत्म हो चुकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।