Gold Rate Today: सोने की कीमत में 25 अक्टूबर को लगातार 7वें दिन गिरावट है। राजधानी दिल्ली में सुबह 24 कैरेट गोल्ड की कीमत घटकर 124510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। देश के दूसरे शहरों में भी सोना फिसला है। गिरावट के पीछे डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स भी हैं। डॉलर में मजबूती, भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होने को लेकर आशावाद, अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड पर टेंशन में राहत और प्रॉफिट बुकिंग की वजह से कीमतें नीचे आई हैं। 10 बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है, आइए जानते हैं...
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 124510 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 114140 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 113990 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 124360 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोने की तरह ही चांदी के भाव में भी कमी आना बरकरार है। कीमत गिरकर 154900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। देश के अंदर फेस्टिव सीजन खत्म हो गया है और वैश्विक बाजारों में पैदा हुई किल्लत में भी अब राहत है। लंदन के बाजार में चांदी की कमी से पूरी दुनिया में लिक्विडिटी घट गई थी। लेकिन अब यह कमी लगभग खत्म हो चुकी है।