Gold Rate Today: त्योहार खत्म होने के बाद भी सोने-चांदी के दाम में गिरावट जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी और घरेलू मांग घटने के असर से दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्ध सोना 1,25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। बीते 18 अक्टूबर को यह 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसी तरह 99.5% शुद्ध सोना घटकर 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जो पहले 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट आई। यह 1,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 1,52,600 रुपये प्रति किलोग्राम सभी टैक्स सहित रह गई। दिवाली की छुट्टियों के बाद चार दिन बंद रहने के बाद जब शुक्रवार को बाजार फिर खुले, तो व्यापार में सुस्ती देखने को मिली। एक्सपर्ट का कहना है कि त्योहारों के खत्म होने के बाद अब घरेलू स्तर पर सोने की मांग कुछ कम होने लगी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी दबाव देखा गया। हाजिर सोना शुक्रवार को 38.47 डॉलर (0.93%) टूटकर 4,087.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, चांदी हाजिर 1.66 डॉलर गिरकर 48.12 डॉलर प्रति औंस रह गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी के मुताबिक सोने की कीमतों में गिरावट का कारण तकनीकी सुधार है। तेज उछाल के बाद बाजार में बिकवाली का रुख रहा, और व्यापारी फिलहाल नई खरीदारी से बच रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत में त्योहारों के बाद आमतौर पर सोने की मांग घट जाती है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सोना उपभोक्ता देश के रूप में यह रुझान आने वाले हफ्तों में भी जारी रह सकता है।