पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक 30 नवंबर तक करा लें e-KYC, वरना बंद हो जाएगा सेविंग अकाउंट

PNB Bank: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए अलर्ट है। ग्राहकों को 30 नवंबर 2025 तक ई-केवाईसी करानी है। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट ऑपरेटिव नहीं रहेगा। यानी, वह अपने अकाउंट से पैसा निकाल नहीं पाएंगे

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
PNB Bank: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए अलर्ट है।

PNB Bank: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए अलर्ट है। ग्राहकों को 30 नवंबर 2025 तक ई-केवाईसी करानी है। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट ऑपरेटिव नहीं रहेगा। यानी, वह अपने अकाउंट से पैसा निकाल नहीं पाएंगे। साथ ही पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है और आपका KYC अपडेट बाकी है, तो 30 नवंबर 2025 तक यह जरूर निपटा लें। ये उन ग्राहकों को करना है जिन्हें अगस्त में ही अपनी KYC पूरी कर लेनी थी लेकिन वह यह काम अभी तक नहीं करा सके।

PNB अकाउंट हो जाएगा फ्रीज

बैंक ने साफ कहा है कि अगर तय समय तक KYC अपडेट नहीं किया तो अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा। KYC अपडेट के लिए ग्राहकों को पहचान पत्र, पते का प्रमाण, हालिया फोटो, पैन या फॉर्म 60, इनकम प्रूफ और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां बैंक में जमा करानी होंगी। यह प्रोसेस पीएनबी वन ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या फिर रजिस्टर ईमेल, पोस्ट या अपनी नजदीकी ब्रांच या अपनी बेस ब्रांच जाकर करा सकते हैं। ये काम कराना जरूरी है ताकि आपका अकाउंट चलता रहे।


चार तरीकों से कर सकते हैं KYC अपडेट

पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच पर जाकर – अपने पहचान पत्र, पता प्रमाण, हाल की फोटो, PAN कार्ड/फॉर्म 60, इनकम प्रूफ और मोबाइल नंबर लेकर अपने नजदीकी PNB शाखा में जाएं और KYC अपडेट करवाएं।

PNB ONE ऐप के जरिए – घर बैठे ऑनलाइन KYC अपडेट कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग (IBS) से – PNB की ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें और KYC अपडेट का ऑप्शन चुनें।

रजिस्टर्ड ईमेल या डाक के माध्यम से – अपने होम ब्रांच को KYC डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं।

30 नवंबर तक KYC अपडेट नहीं करने पर क्या होगा?

अगर ग्राहक 30 नवंबर 2025 तक अपना KYC अपडेट नहीं करते तो वह अपने अकाउंट से कोई भी ट्राजेंक्शन नहीं कर पाएंगे। बैंक अकाउंट पर अस्थायी रोक लगा दी जाएगी। ऐसा होने पर अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाएंगे और न ही ट्रांसफर कर पाएंगे। यानी, आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

KYC स्टेटस कैसे चेक करें?

PNB ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें। इसके बाद पर्सनल सेटिंग्स में जाकर KYC स्टेटस चेक करें। अगर अपडेट की जरूरत होगी, तो स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा। अगर नहीं, केवाईसी अपडेटेड का मैसेज नजर आ जाएगा।

PNB ONE ऐप से eKYC कैसे करें?

PNB ONE ऐप में लॉगिन करें। KYC स्टेटस चेक करें। अगर अपडेट की जरूरत हो, तो दिए गए निर्देशों का पालन करके KYC अपडेट करें।

KYC क्या होता है और क्यों जरूरी है?

KYC यानी Know Your Customer एक बैंकिंग प्रोसेस है, जिससे बैंक अपने ग्राहकों की आइडेंटिटी को वैरिफाई करता है। इसका मकसद धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और फाइनेंशियल क्राइम को रोकना है।

EPF पासबुक में सितंबर-अक्टूबर की एंट्री गायब? EPFO ने बताई परेशानी की वजह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।