EPF पासबुक में सितंबर-अक्टूबर की एंट्री गायब? EPFO ने बताई परेशानी की वजह

EPF passbook update: EPF पासबुक में सितंबर-अक्टूबर 2025 की एंट्री गायब दिख रही हैं। इसकी वजह EPFO के सिस्टम में एक अपग्रेड है। जानिए यह अपग्रेड कब तक पूरा होगा और कब से पासबुक एंट्री ठीक से दिखेगी।

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
EPFO ने बताया कि वह अपने इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिटर्न (ECR) लेजर पोस्टिंग सिस्टम को अपडेट कर रहा है।

EPF passbook update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि सितंबर और अक्टूबर 2025 की पासबुक एंट्री कुछ दिनों के लिए दिखाई नहीं दे सकती हैं। इसकी वजह है, सिस्टम में चल रहा बड़ा लेजर अपग्रेड। कई यूजर्स ने पासबुक में योगदान गायब होने की शिकायत की थी, जिसके बाद EPFO ने यह स्पष्टीकरण दिया।

लेजर अपग्रेड की वजह से देरी

EPFO ने बताया कि वह अपने इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिटर्न (ECR) लेजर पोस्टिंग सिस्टम को अपडेट कर रहा है। इसी कारण इन दो महीनों की पासबुक एंट्री फिलहाल रुक गई हैं। संगठन का कहना है कि अपडेट 'दो-तीन दिनों' में पूरा हो जाएगा और एंट्री खुद-ब-खुद दिखने लगेंगी।


EPFO ने कहा- बेहतर कर रहे सर्विस

EPFO ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि वह सदस्य सेवाओं को और सहज बनाने के लिए तकनीकी सुधार कर रहा है। इसमें क्लेम फाइलिंग और अकाउंट एक्सेस जैसी सुविधाओं का अपग्रेड भी शामिल है।

EPFO की नई सुविधाएं

EPFO ने हाल ही में कई नई सुविधाएं भी शुरू की हैं। इनसे यूजर्स को काफी मदद मिलेगी।

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट: अब पेंशनधारक फेशियल ऑथेंटिकेशन के जरिए घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

ऑनलाइन प्रोफाइल अपडेट: यूनिफाइड पोर्टल पर एक नई सुविधा के जरिए सदस्य और नियोक्ता ऑनलाइन प्रोफाइल अपडेट रिक्वेस्ट फाइल कर सकते हैं।

पासबुक लाइट: पासबुक लाइट एक आसान व्यू है। इसमें योगदान, निकासी और बैलेंस की तुरंत समरी दिखती है। वह भी बिना किसी अतिरिक्त वेबसाइट पर गए।

पासबुक अपडेट होने के बाद कैसे चेक करें?

  • UAN Member e-Sewa पोर्टल पर जाएं।
  • UAN, पासवर्ड और OTP से लॉग इन करें।
  • डैशबोर्ड पर ‘Passbook Lite’ चुनें।
  • योगदान और बैलेंस देख लें या डाउनलोड कर लें।

कब से दिखेंगी सितंबर-अक्टूबर की एंट्री?

जैसे ही लेजर अपग्रेड पूरा होगा, सितंबर और अक्टूबर 2025 की सभी एंट्री अपने-आप पासबुक में अपडेट हो जाएंगी। फिर खाताधारक अपने PF बैलेंस को सही तरीके से चेक कर पाएंगी।

यह भी पढ़ें : New Labour Codes: टर्मिनेशन पर कर्मचारियों को मिलेगी राहत, मुआवजे के अलावा मिलेंगे ये भी फायदे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।