Silver ETF: एक सप्ताह में दरों को लगा 20% का झटका, तगड़े प्रीमियम के बाद अब डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड

Silver ETF: वैश्विक बाजारों में चांदी इस सप्ताह अब तक 6 प्रतिशत लुढ़क चुकी है। भारत में भी इसकी कीमत गिरी है। निवेशक अब फिर से शेयर जैसी जोखिम भरी संपत्तियां खरीद रहे हैं और सराफा जैसी सुरक्षित संपत्तियों से दूर जा रहे हैं

अपडेटेड Oct 25, 2025 पर 10:13 AM
Story continues below Advertisement
इससे पहले जब चांदी लगातार उछाल मार रही थी तो सिल्वर ETF तगड़े प्रीमियम पर ट्रेड करने लगे थे।

दिवाली से पहले नए रिकॉर्ड हाई बना रही चांदी की कीमतों में अब गिरावट आ रही है। देश के अंदर फेस्टिव सीजन खत्म हो गया है और वैश्विक बाजारों में पैदा हुई किल्लत में भी अब राहत है। लंदन के बाजार में चांदी की कमी से पूरी ​दुनिया में लिक्विडिटी घट गई थी। लेकिन अब यह कमी लगभग खत्म हो चुकी है। भाव में आई गिरावट के चलते अब घरेलू शेयर बाजारों में चांदी पर बेस्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) भी डिस्काउंट पर ट्रेड करने लगे हैं, यानि कि चांदी के हाजिर भाव से कम पर।

एक सप्ताह में Silver ETF की दरें 20 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ चुकी हैं। सिल्वर BEES ETF और ICICI Prudential Silver ETF अपने रिकॉर्ड हाई से 21% कम पर आ गए हैं। इससे पहले जब चांदी लगातार उछाल मार रही थी तो सिल्वर ETF तगड़े प्रीमियम पर ट्रेड करने लगे थे। इसके चलते कई म्यूचुअल फंड हाउसेज ने सिल्वर फंड ऑफ फंड्स में निवेश रोक दिया था।

सिल्वर ETF एक ऐसा फंड है, जो स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड करता है और चांदी की फिजिकल फॉर्म या चांदी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है। ETF की यूनिट्स को स्टॉक की तरह खरीदा और बेचा जाता है, और इनकी वैल्यू चांदी की कीमत के आधार पर घटती-बढ़ती रहती है।


अब तक 6 प्रतिशत टूटीं ग्लोबल कीमतें

वैश्विक बाजारों में चांदी इस सप्ताह अब तक 6 प्रतिशत लुढ़क चुकी है। अमेरिकी डॉलर में मजबूती, भारत-अमेरिका और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड पर बातचीत में प्रगति को लेकर आशावाद और हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते चांदी में गिरावट है। भारत में भी इसकी कीमत लुढ़की है। 24 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलीवरी वाले चांदी के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत 1.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 145080 रुपये प्रति किलोग्राम के लो तक चली गई।

इसी तरह, मार्च 2026 में डिलीवरी वाले फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत 2,206 रुपये या 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,47,878 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वैश्विक स्तर पर दिसंबर में डिलीवरी वाली कॉमेक्स चांदी का वायदा भाव 1.06 प्रतिशत टूटकर 48.19 डॉलर प्रति औंस रहा। निवेशक अब फिर से शेयर जैसी जोखिम भरी संपत्तियां खरीद रहे हैं और सराफा जैसी सुरक्षित संपत्तियों से दूर जा रहे हैं। इससे चांदी और सोने, दोनों की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है।

Gold Price: डॉलर की मजबूती से सोने को लगा और झटका, 9 हफ्ते तेजी देखने के बाद इस सप्ताह अब तक 3% टूटा

ट्रेड पर टेंशन कम होने की क्यों है उम्मीद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक ट्रेड समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है। दोनों के बीच अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया में मीटिंग होने वाली है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए बातचीत आगे बढ़ रही है। उम्मीद है कि दोनों पक्ष निकट भविष्य में एक निष्पक्ष और न्यायसंगत समझौते की दिशा में काम करेंगे।

अमेरिकी खुदरा महंगाई और ब्याज दर पर फेड के फैसले का है इंतजार

निवेशक अमेरिका के खुदरा महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो इस सप्ताह के अंत में आने वाले हैं। इन आंकड़ों से निवेशक ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व रुख को लेकर और संकेत तलाशेंगे। अमेरिकी सरकार के शटडाउन के कारण अहम सरकारी आंकड़े जारी होने में देरी हुई है। फेडरल रिजर्व ने अक्टूबर की मीटिंग में बेंचमार्क ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती का संकेत दिया है। अगर कटौती होती है तो सोने और चांदी की कीमतें बढ़ सकती हैं। वहीं महंगाई में किसी भी तरह की बढ़ोतरी से डॉलर में और तेजी आ सकती है। इससे कीमती धातुओं की डिमांड और घट सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।