Bigg Boss 19: टीवी का पापुलर और सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की एक बार फिर से वापसी हो गई है। बता दें कि इस शो के 19वें सीजन की शुरुआत आज से यानी 24 अगस्त से हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और नए थीम 'घरवालों की सरकार' के ट्विस्ट के साथ खेल की शुरुआत की। वहीं शो के 19वें सीजन में 16 कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री ली। आइए जानते हैं शो के 19वें सीजन के पहले दिन क्या-क्या हुआ।
पहले दिन मृदुल तिवारी बने विनर
शो के पहले दिन 16 कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री ली। शो में 15वें कंटेस्टेंट के रूप में मृदुल तिवारी ने घर में एंट्री ली। 'फैंस का फैसला' में मृदुल तिवारी विनर बने और उन्हें घर में जाने का मौका मिला। बता दें कि मृदुल तिवारी का टक्कर शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा से था, फिलहाल बाहर हो गए। उन्होंने जाते समय मृदुल को शुभकामनाएं भी दीं। वहीं बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक भी सलमान खान के शो का हिस्सा बने।
ये विदेशी एक्ट्रेस भी बनी शो का हिस्सा
शो के 19वें सीजन में बेटा, खुदा गवाह, गुमराह, राजा हिंदुस्तानी, यस बॉस जैसी फिल्मों में काम करने वाली कुनिका सदानंद ने बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली। बता दें कि उनका फिल्मी करियर 80 के दशक में शुरू हुआ था। कुनिका ने वकालत की पढ़ाई करके एडवोकेट भी बन चुकी हैं। भोजपुरी सिनेमा की जान कही जाने वाली नीलम गिरी भी सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट बन चुकी हैं। वहीं इस सीजन में एक विदेशी एक्ट्रेस भी शामिल हुई है। इस एक्ट्रेस का नाम नतालिया जानोसजेक है। बता दें कि नतालिया जानोसजेक एक पोलिश एक्ट्रेस हैं। वो ‘हाउसफुल 5’ और ‘वॉर 2’ जैसी इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
यहां देखें शो में शामिल कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट
'बिग बॉस 19' इस बार का थीम "घरवालों की सत्ता" रखा गया है। वहीं इसे अब तक का सबसे लंबा सीजन बताया जा रहा है। रिपोट्स के मुताबिक ये शो अगस्त में शुरू होकर जनवरी तक खत्म हो सकता है। इस बार शो की खास बात ये है कि इस सीजन में कंटेस्टेंट्स को ही घर के अंदर फैसले लेने का अधिकार मिलेगा। कौन किस काम को करेगा और कब बड़े ट्विस्ट लाने हैं, यह सब कुछ घरवाले खुद तय करेंगे, जिससे शो और भी रोमांचक बन जाएगा।