Credit Cards

Bigg Boss 19: नेहल ने खोली तान्या की पोल, सलमान ने की शहबाज की तारीफ, जानें आज घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस में तान्या मित्तल का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया गया, जहां उन्हें तुर्की से बकलवा भेजा गया। आज वीकेंड का वार में गौहर खान भी शमिल हुई। वहीं गौहर ने भी सभी से हिम्मत के साथ अपनी बात रखने की अपील की

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 11:58 PM
Story continues below Advertisement
आज वीकेंड का वार एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला

Bigg Boss 19:  बिग बॉस 19 के घर में हर दिन काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। आज वीकेंड का वार एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला है। आज एपिसोड की शुरुआत तान्या मित्तल के बर्थडे सेलिब्रेशन से हुई। वहीं सलमान खान ने कन्टेस्ट्रेंट को उनके रवैये और खेल पर क्लास लगाई है। इस दौरान तान्या पर नेहल ने चालाकी का आरोप लगाया, वहीं अमाल को भी उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए क्लास लगाई गई। आज वीकेंड का वार में गौहर खान भी शमिल हुई। वहीं गौहर ने भी सभी से हिम्मत के साथ अपनी बात रखने की अपील की। गौहर खान ने अमाल को भी काफी कुछ कहा। एपिसोड के अंत में एक चौंकाने वाला एलिमिनेशन ट्विस्ट देखने को मिला।

कुनिका ने की तान्या की तारीफ

एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस में तान्या मित्तल का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया गया, जहां उन्हें तुर्की से बकलवा भेजा गया। शहबाज ने उन्हें मुकुट पहनाकर सरप्राइज दिया। तान्या ने जीशान, अमाल, नीलम और कुनिका को उनकी तारीफ करने के लिए कहा। इसी दौरान सलमान ने कुनिका से उनकी तारिफ करवाई, अमाल से गाना गवाया और शहबाज से तान्या की एक्टिंग करवाई। दूसरी ओर, सलमान खान ने मृदुल को टीवी पर नजर न आने और बेफिक्र रवैये पर उनकी क्लास लगाई।


नेहल ने तीन लोगों को बनाया निशाना

इसके बाद सलमान ने नेहल से किसी तीन घर वालों के चेहरे से मुखौटा हटाने के लिए कहा जिस पर नेहल ने तान्या पर कई मुखौटे पहनकर झूठ और चालाकी करने का आरोप लगाया। उन्होंने जीशान को घर का मास्टरमाइंड कहा और बसीर को इमोशन में इनमैच्योंर बताया। अंत में सलमान ने नेहल को खेल में सतर्क रहने की सलाह दी।

फरहाना को दी बधाई

सलमान खान ने वीकेंड के वार में फरहाना को कप्तान बनने पर बधाई दी, शहबाज को मजाक में थप्पड़ मारने की बात को ज्यादा ना बढ़ाने पर उनकी तारीफ की। इसके साथ ही अशनूर को चेताया कि वह अभिषेक के कहने पर खेल न खेलें, बल्कि अपनी पहचान बनाए रखें। इस बीच तान्या अपने जन्मदिन पर निशाना बनाए जाने से भावुक हो गईं, तो नीलम ने उन्हें संभालती हुई नजर आई। वीकेंड के वार में सलमान खान ने अवेज से सवाल किया कि वह प्रणित या नगमा का साथ क्यों नहीं देते और उन्हें दोस्तों के लिए खड़े न होने पर फटकार लगाई। गौहर खान ने भी अवेज को समझाया कि अपनी राय रखना जरूरी है, रोना कमजोरी नहीं है बल्कि चुप रहना कमजोरी है।

इसी दौरान सलमान ने प्रणित का तारीफ करते हुए अमाल को उनके अपमानजनक शब्द इस्तेमाल किए कड़ी डांट लगाई। सलमान ने कहा, अमाल को अब खुद मजबूत होना चाहिए, क्योंकि उसके पिता उसकी गलतियों की माफी मांगते रहे हैं। साथ ही सलमान ने बसीर को चेताया कि वह रूप, रंग या गांवों पर टिप्पणी करने से बचे।

गौरव को लगाई फटकार

वीकेंड के वार में सलमान खान ने गौरव को फटकार लगाई कि दर्शक उन्हें नोटिस भी नहीं कर रहे, जबकि नीलम की तारीफ की और बताया कि वह सेफ हैं। इस बीच कुनिका ने तान्या को "बदतमीज" कहा और नेहल ने भी उन्हें नकली और चालाक बताकर निशाना साधा। दूसरी ओर बसीर ने अमाल को सुधरने और अपने अच्छे पहलू सामने लाने की सलाह दी। एपिसोड के अंत में सलमान ने खुलासा किया कि एक कंटेस्टेंट घर से बाहर होगा।

Selena Gomez Looks: सफेद ब्राइड गाउन ड्रेस में सेलेना गोमेज दिखीं खूबसूरत, परफेक्ट ब्राइडल स्टाइल लुक में बिखेरा जलवा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।