Vishal Pandey: बिग बॉस फेम विशाल पांडे हुए हादसे के शिकार, बोले- नजर सच में लगती है...

Vishal Pandey: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में दिख चुके विशाल पांडे के साथ हाल में ही खौफनाक हादसा हुआ है। वह अस्पताल में एडमिट हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी जिंदगी का नया सफर कर रहे हैं।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 1:56 PM
Story continues below Advertisement
बिग बॉस फेम विशाल पांडे हुए हादसे के शिकार

Vishal Pandey: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टर विशाल पांडे (Vishal Pandey) बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं। उन्होंने इंटरनेट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देख उनके चाहने वालों का दिल कांप उठा। विशाल ने बताया कि उनके साथ ऐसा क्या हुआ जिससे वह पैरालाइज होते-होते बचे हैं।

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का हिस्सा रहे विशाल पांडे के साथ शूटिंग करते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उनकी नस कट गई थी। वह अस्पताल में एडमिट हैं। उन्होंने अस्पताल के बेड से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह बहुत गंभीर हालत में दिख रहे हैं।

फोटोज और वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल पांडे अस्पताल में बेड पर लेटे हैं और मुस्कुराकर अपने दर्द को सह रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए विशाल ने डरावना एक्सपीरियंस फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि एक्सीडेंट्स आपको शॉक्ड कर सकता हैं। शूटिंग के दौरान, गलती से कांच से मेरी नस कट गई थी, ऐसा कुछ होगा मैंने कभी नहीं सोचा था। अभिनय करते हुए ऐसा हादसा होगा मेरी सोच से परे था।

View this post on Instagram

A post shared by Vishal Pandey


Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 19, 2025 1:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।