Credit Cards

Bill Gates entry in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi:'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2.0' में नजर आएंगे बिल गेट्स , जानिए पूरी कहानी

Bill Gates entry in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2.0 में बिल गेट्स नजर आएंगे। कुछ एपिसोड्स में बिल गेट्स की गेस्ट अपिरियंस होगा । उनके अपिरियंस का एक खास मकसद है जो जल्द ही एपिसोड में पता चलेगा।

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement

बिल गेट्स और वह भी टीवी सीरियल में। अचरज तो होगा ही। आप और भी हैरत में पड़ जाएंगे जब आपको पता चलेगा कि बिल गेट्स सास बहू सीरियल में भारत के ओटीटी प्लेलटफार्म पर नजर आएंगे। जी हां टीवी के इतिहास में पहली बार ये हो रहा है कि बिल गेट्स जैसी शख्सियत सुपर हिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' के एक एपीसोड में नजर आएंगे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' के पहले सीजन की सूत्रधार रही स्मृति ईरानी के विशेष आमंत्रण पर बिल गेट्स इस सीरियल में शामिल हुए हैं। बतौर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम नरेन्द्र मोदी की एक महत्वपूर्ण योजना- मां-बच्चे के पोषण अभियान को जमीन पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिर इस अभियान में बिल गेट्स भी जुड़े थे। दरअसल स्मृति ईरानी ने अपने पुराने सबंधों की बुनियाद पर बिल गेट्स से समाज के इस महत्वपूर्ण पहलू के बारे में संदेश देने के लिए गुजारिश की थी। और बिल गेट्स ने सीरियल में शामिल होने की बात मान ली।

त्योहारों के इस महीने में स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स के साथ शूटिंग का काम पूरा कर लिया है। जल्द ही बिल गेट्स जच्चा-बच्चा के लिए शुरु हुए पोषण अभियान पर अपनी बात रखते इस सीरियल में नजर आएंगे। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2.0' के इस दूसरे अवतार में स्मृति ईरानी ने हर एपिसोड में एक संदेश देने की कोशिश की है। संदेश समाज से जुड़े उन मुद्दों पर जिनसे आज का Gen-z से लेकर बुजुर्ग तक जुड़े हुए हैं उन पर हर एपिसोड तैयार किया जा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।