Bobby Deol: आर्यन खान को लेकर बॉबी देओल ने दिया बड़ा बयान, बोले- सुपरस्टार की परछाई से बाहर आना आसान नहीं

Bobby Deol: बॉबी देओल ने खुलासा किया कि आर्यन खान ने न केवल निर्देशन किया, बल्कि अपने दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने के लिए सक्रिय रूप से अभिनय भी किया है।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
आर्यन खान को लेकर बॉबी देओल ने दिया बड़ा बयान

Bobby Deol: अभिनेता बॉबी देओल ने ये माना कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' पर काम करते समय उनके मन में उनके लिए पिता जैसे इमोशन्स उमड़ पड़े थे। उन्होंने कहा कि भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक का बेटा होना उनके लिए आसान नहीं है।

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, बॉबी ने माना कि आर्यन द्वारा निर्देशित होने के दौरान उन्हें 'पिता जैसे इमोशन्स' महसूस हुए। एक्टर ने कहा कि एक सुपरस्टार का बेटा होना और फिर उससे हटकर अपना नाम बनाना आसान नहीं होता है।

बॉबी ने कहा, "मुझे बहुत सारी पिता जैसी भावनाएं महसूस हुईं, क्योंकि मेरे भी बच्चे हैं, और दोनों इस इंडस्ट्री में आना चाहते हैं, काम करना चाहते हैं। यह आसान नहीं है, क्योंकि एक ऐसे परिवार से होना जो पहले से ही मजबूती से मौजूद है, मुश्किल होता है। जब आप दुनिया के सबसे बड़े भारतीय सुपरस्टार के बेटे हो तो उसकी की परछाईं से बाहर आना आसान नहीं है।


उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए, यह मेरे पिता और भाई थे। शाहरुख खान का बेटा होना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन, मुझे लगता है कि इस बच्चे को इससे कोई डर नहीं है। वह निडर है। उसमें एक ऐसी आग है जो उसे सबसे अनोखा और सबसे अलग बनाता है। जब वह मुझे निर्देशित करता था, तो मुझे हमेशा बहुत अच्छा और खुशी महसूस होती थी जैसे मेरा अपना बेटा मुझे निर्देशित कर रहा हो। मैं इसे महसूस कर सकता था।"

बॉबी ने बताया कि आर्यन न सिर्फ़ निर्देशन करते थे, बल्कि अपनी मनचाही शैली दिखाने के लिए सक्रिय रूप से दृश्यों का अभिनय भी करते थे। उन्होंने कहा कि आर्यन दृश्यों की गहराई में उतर जाते थे और सभी से कई टेक करवाते थे, क्योंकि "उन्हें पता था कि हमारे पास वो चीज़ है जिसकी उन्हें तलाश थी।"

बॉबी जल्द ही आर्यन की पहली निर्देशित फ़िल्म "द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" में नज़र आएंगे। यह सीरीज़ एक बाहरी व्यक्ति, आसमान सिंह, के जीवन पर आधारित है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लेकिन चुनौतीपूर्ण दुनिया में कदम रखता है। बॉबी अजय तलवार की भूमिका में नज़र आएंगे, जो एक सुपरस्टार और सहर बाम्बा यानी उभरती हुई अभिनेत्री करिश्मा तलवार के पिता हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 17, 2025 11:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।