Credit Cards

Bobby Deol: पिता ने घर से निकलने पर लगा दी थी पाबंदी..., जब रंगा-बिल्ला के निशाने पर थे बॉबी देओल

Bobby Deol: बॉबी देओल ने अपने बचपन का एक किस्सा हाल में ही पॉडकास्ट में शेयर किया है। एक्टर ने बताया कि बड़े होने तक भी उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत क्यों नहीं थी। साइकिल चलाना भी उन्होंने घर के अंदर ही सीखा है।

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
पिता ने घर से निकले पर लगा दी था पाबंदी...

Bobby Deol: बॉबी देओल अपने करियर की दूसरी पारी में कई सुपरस्टार को टक्कर देते दिख रहे हैं। 'आश्रम' से हुई धमाकेदार शुरुआत के बाद 'एनिमल' और फिर हालिया रिलीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। बॉबी को एक बार फिर अपना स्टारडम वापस मिल गया है। अपनी इस सफलता पर वो बेहद खुश और फैंस के आभारी हैं। बॉबी ने हाल ही में एक चिटचैट में बताया कि काफी बड़े होने तक भी वो इंडिपेंडेंट नहीं रहे हैं। किडनैपर रंगा बिल्ला की तरफ से आई धमकी की वजह से उन्हें बचपन में घर में कैद होकर रहना पड़ा।

बॉबी देओल ने कहा, 'मैं अपने मां-पापा की चौथी औलाद हूं। मेरे और मेरे भाई के बीच में दो बहनें भी थीं। पापा हमेशा बिजी रहते थे। इतना काम करते थे कि वो सेट पर ही सो जाते थे। घर कम ही आते थे। जब मैं पैदा हुआ तो उन्होंने रियलाइज किया कि मैंने बाकी बच्चों के साथ टाइम स्पेंड जरा भी नहीं किया है। इसके बाद वो अपने साथ मुझे हर जगह ले जाने लगे। उनके साथ रहकर मैंने प्यार और केयरिंग को जाना है। मुझे ऐसा लगता था, मेरे पापा, मेरे हीरो है, लोग इनको बहुत प्यार करते हैं। लोग उनको गले लगाना चाहते हैं, लोग उनके पैर छू रहे हैं। लोग उन्हें बहुत रिस्पेक्ट देते थे। ये बड़ी वजह थी कि मैं वाकई एक्टर बनने का सपना देखने लगा था।

इसी के साथ एक्टर ने ये भी कहा कि पैरेंट्स के साथ कुछ चीजों को लेकर डिसअग्रीमेंट भी हो जाता है, मेरा भी रहा है। जैसे की मुझे काफी वक्त लग गया इंडिपेंडेंट बनने में। तब जब मैं काम करने लगा, तब जाके इंडिपेंडेंट बना हूं । मैं इमोशनली तो हमेशा डिपेंडेंड था। मुझे लगता था मैं दुनिया को फेस नहीं कर पाऊंगा। बाहर जितने भी लोग हैं वो बहुत अच्छे होते हैं। पापा ने मुझे ऐसे रखा उन्होंने मुझे कि स्कूल से घर आओ, बस खत्म। बस घर पर हमेशा रहो।'


बॉबी ने हाल में ही राज शमानी के पॉडकास्ट में बताया कि 'मुझे घर से बाहर जाना अलाउड ही नहीं था। मुझे नहीं पता, मेरे डैड इतने क्यों प्रोटेक्टिव थे। साइकिल भी मैं घर के अंदर सीखी। मुझे साइकलिंग के लिए भी घर के बाहर नहीं जाने दिया जाता था।' इसके पीछे बहुत बड़ा कारण था।

बॉबी ने रिवाल किया कि मैं छठी क्लास में था, आपने बिल्ला रंगा का नाम सुना होगा, दो अपराधी जिसने अपहरण और मर्डर किए थ। तो मैं और मेरा एक फ्रेंड था, जिसे किडनैप कर लिया गया ता। लेकिन वो लकी था, उसको पान की दुकान पर वो लोग छोड़कर भाग गए थे। पानवाले ने देखा कि ये बच्चा अच्छे घर का दिखता है, उसका अड्रेस पता किया और उसको घर पहुंचा दिया।

उन्होंने बताया कि फिर पुलिस हमारे यहां पर आई। मेरे पापा को बताया कि वो बच्चा बच गया लेकिन बिल्ला-रंगा ने पूछा था कि इसके स्कूल में और कौन-कौन पढ़ता है। तो उसने आपके बेटे का नाम भी बताया है। आप थोड़ा बेटे का ध्यान रखना। बस जैसे ही उसने बोला...तब मैं छठी क्लास में था, बस मैं स्कूल से आकर घर पर कैद रहने लगा था। मुझे कहीं जाने नहीं दिया जाता था।

यहां तक की मैं कॉलेज में गया तो जो छोटी-छोटी पार्टीज़, किसी दोस्त या दोस्त के दोस्त के घर पर पार्टीज़ होती, लेकिन मुझे वहां जाने नहीं दिया जाता था। ये एक वजह थी जिसके कारण पापा इतने खतरनाक हो चुके थे। जब बिल्ला-रंगा पकड़े गए और उन्हें फांसी हुई तो उसके बाद भी वो स्ट्रिक्ट रूल्स मेरे लिए बने रहे थे। मेरा दोस्त जिसको किडनैप किया था वो पार्टीज़ में मजे कर रहा था और मैं घर पर पड़ा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।