Credit Cards

Bobby Deol Luv Kush Ramlila: दिल्ली की रामलीला में राम बन बॉबी देओल की होगी एंट्री, रावण का करेंगे उद्धार

Bobby Deol Luv Kush Ramleela: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल दशहरे के दिन दिल्ली में मौजूद रहने वाले हैं। लवकुश रामलीला देखने के लिए वह आएंगे, साथ ही एक्टर रावण का दहन भी करने वाले हैं।

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 12:35 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली की रामलीला में राम बन बॉबी देओल की होगी एंट्री

Bobby Deol Luv Kush Ramleela: दिल्ली की भव्य रामलीला इस दशहरे पर और भी ज़्यादा तब मजेदार हो जाएगी, जब उसमें लॉर्ड बॉबी शामिल होंगे। दरअसल बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल इस साल रामलीला में शामिल होने वाले हैं। बॉबी देओल राम बनकर रावण का दहन भी करते दिखेंगे। यानी बॉबी बुराई पर अच्छाई की जीत के गवाह बनने वाले हैं। इस खबर की पुष्टि खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर की है।

बता दें कि बॉबी देओल को लव कुश रामलीला समिति ने 2 अक्टूबर को ऐतिहासिक लाल किला मैदान में रावण के पुतले का संकेतिक दहन करने के लिए न्योता भेजा है। आयोजकों के साथ बॉबी देओल ने एक वीडियो शेयर किया है। बॉबी ने इस वार्षिक परंपरा का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की है।

इस दौरान बॉबी ने वीडियो में बताया कि दिल्ली की रामलीला में इस बार मैं भी शामिल होने आ रहा हूं... तो मिलते हैं दशहरे पर। उनकी उपस्थिति से भारी भीड़ जुटने की उम्मीद आयोजक जता रहे हैं, क्योंकि आमतौर पर इस आइकॉनिक इवेंट में लाखों लोग जाते हैं।

लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि बॉबी की भागीदारी से उत्सव में ग्लैमर का तड़का लगेगा। उन्होंने कहा, "बॉबी देओल की भागीदारी से यह दशहरा लोगों के लिए और ज्यादा शानदार और यादगार बन जाएगा।

लाल किले में लव कुश रामलीला देश की सबसे आइकॉनिक रामलीलाओं में गिनी जाती है। इसमें पौराणिक कथाओं और आधुनिक तमाशे का मेल देखने को मिलता है और इसे देखने के लिए दिल्ली और उसके बाहर से दर्शकों भारी संख्या में पहुंचते वहां पहुंचते हैं। इस साल बॉबी देओल के चीफ गेस्ट होने के कारण, आयोजकों का मानना ​​है कि रावण के दहन में सिनेमाई आकर्षण का एक एडिशनल जोड़ मजेदार होगा।


वहीं पूनम पांडे दिल्ली के लाल किले में आयोजित प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी के किरदार में दिखने वाली हैं। उनकी कास्टिंग पर काफी विवाद हुआ है, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित राजनीतिक और धार्मिक समूहों ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है। आलोचनाओं के बावजूद, रामलीला के आयोजकों ने पुष्टि की है कि पांडे को रिप्लेस नहीं किया जाएगा।

काफी लंबे समय से वासे लव कुश रामलीला समिति का मुंबई के फिल्म अभिनेताओं को प्रमुख भूमिकाओं में लेते आ रहे हैं और हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं पूनम पांडे ने इस भूमिका के लिए खुद समिति से संपर्क में आई थीं। वह आर्य बब्बर के साथ मंच शेयर करती दिख रही हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।