Atul Kulkarni : पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की बेरहमी से की गई हत्या को लेकर पूरी देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। वहीं पहलगाम हमले के बाद कश्मीर, सैलानियों से खाली हो गया है। वहीं कश्मीर से सैलानियों के लौटने के बीच बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) पहलगाम पहुंचे हैं। उन्होंने यहां लोगों से कश्मीर आने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम आतंकवादियों को जीतने नहीं देना चाहते तो हमें यहां आना होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा कश्मीर है।
अतुल कुलकर्णी पहुंचे कश्मीर
मशहूर अभिनेता अतुल कुलकर्णी इन दिनों कश्मीर में हैं। हाल ही में हुए आतंकी हमले के बावजूद, उन्होंने पहलगाम और अन्य पर्यटन स्थलों से कई तस्वीरें साझा की हैं और लोगों से कश्मीर घूमने की अपील की है। 'बंदिश बैंडिट्स' फेम अतुल ने फ्लाइट की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें कई खाली सीटें नजर आ रही थीं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक ये फ्लाइट्स पूरी तरह भरी होती थीं।
अतुल ने पहलगाम से भी एक तस्वीर साझा की, जो आमतौर पर पर्यटकों से भरी रहती है। हालांकि इस बार तस्वीर में उनके पीछे बहुत कम लोग नजर आए। अपने पोस्ट में उन्होंने कुछ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए साफ संदेश दिया कि कश्मीर को फिर से पर्यटकों से गुलजार होना चाहिए। अतुल कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर दिखाई कश्मीर यात्रा की झलक, कहा- चलिए कश्मीर चलें अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता की झलक दिखाई है। उन्होंने नीले आसमान और प्रकृति की गोद में बहती धाराओं की तस्वीरें साझा कीं। आमतौर पर पर्यटकों से भरे रहने वाले इलाकों में इस बार भीड़ कम नजर आई।
कुलकर्णी की पोस्ट में स्थानीय कश्मीरी हाथों में तख्तियां लिए दिखे, जिन पर लिखा था- "हम इस हमले की निंदा करते हैं।" वहीं एक अन्य तस्वीर में एक व्यक्ति गर्व से तिरंगा फहराते नजर आया। बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैसरन मैदान में आतंकियों ने फायरिंग कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी के एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) को बंद करना और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीज़ा छूट योजना को रद्द करना शामिल है। इसके अलावा, भारत ने अपने उच्चायोग में पाकिस्तानी अधिकारियों की संख्या भी कम करने का फैसला किया।