दुर्गा पंडाल में एक साथ नजर आईं 'कभी खुशी कभी गम' की सास-बहू
Durga Puja | जया बच्चन दुर्ग पूजा के अवसर पर सप्तमी को मां दुर्गा के दर्शन करने पंडाल पहुंचीं। इस मौके के कई वीडियोज सामने आई है। जया बच्चन यहां पहुंच कर मां दुर्गा पर फूल चढ़ाती हुईं और उन्हें प्रणाम करती दिख रही हैं। हालांकि, वहां का माहौल देखते ही देखते बदल गया जब उन्हें देखकर काजोल उनकी तरफ बढ़ीं और उनको गले लगा लिया।