Credit Cards

Bollywood Diwali: दीपों की रोशनी में डूबा बॉलीवुड... किंग खान से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक, ऐसे चमकी सितारों की दीवाली

Bollywood Diwali: बॉलीवुड ने दीवाली 2025 को प्यार और रौशनी से भरपूर अंदाज में मनाया। शाहरुख-गौरी ने अपने नए घर में पूजा की, वहीं सिद्धार्थ-कियारा ने बेटी संग पहली दीवाली मनाई और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत पलों की झलकें साझा कीं ।

अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement

बॉलीवुड सितारों ने इस बार की दीवाली अपने-अपने अंदाज में मनाई। किसी ने नए घर में पूजा की तो किसी ने पहली बार बच्चे के साथ त्योहार का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर उनके सेलिब्रेशन की झलकें खूब वायरल हुईं। आइए देखें, किसने कैसे सजाई अपनी दीवाली रात।

शाहरुख खान की सादगी भरी दीवाली

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस बार दीवाली बड़ी शांति से परिवार संग मनाई। हर साल मन्नत में भव्य पार्टी देने वाले शाहरुख ने इस बार वो नहीं की क्योंकि घर का रेनोवेशन चल रहा है। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें गौरी खान माता लक्ष्मी की पूजा करते नजर आईं और उन्होंने सबको खुशहाली की शुभकामनाएं दीं ।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

सोनम कपूर की फैमिली पूजा


सोनम कपूर ने बेटे वायु और पति आनंद अहूजा के साथ घर पर दीवाली मनाई। इस मौके पर वो पारंपरिक आउटफिट में नजर आईं और माता लक्ष्मी की पूजा करते हुए तस्वीरें साझा कीं। उनकी फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई ।

कियारा-सिद्धार्थ की पहली दीवाली बेटी के साथ

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए यह दीवाली बेहद खास रही। जुलाई में बेटी के जन्म के बाद यह दोनों की पहली दीवाली थी। कपल ने यलो कलर के मैचिंग आउटफिट्स में खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और लिखा Happy Diwali।  कियारा ने अपने लुक से फैन्स का दिल जीत लिया। उन्होंने पीले रंग का एम्ब्रॉइडरीदार अनारकली सूट पहना, साथ में हल्का मेकअप और रेड बिंदी। सिद्धार्थ ने मैचिंग कुर्ता-चूड़ीदार में उनका साथ दिया। दोनों के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी ।

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

अक्षय कुमार की विदेशी दीवाली

अक्षय कुमार ने इस बार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ लंदन में दीवाली मनाई। दोनों की तस्वीरों में रोमांटिक अंदाज साफ झलका। अक्षय ने लिखा – “हर जगह रोशनी ही रोशनी हो, यही दीवाली का असली मतलब है।” उनकी इस विदेशी दीवाली ने फैंस को खूब पसंद आई ।

अनन्या पांडे की फैमिली वाली दीवाली

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने पूरी फैमिली के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है। सोशल मीडिया पर अनन्या ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो पिंक खूबसूरत एथेनिक ड्रेस में पूरे परिवार के साथ नजर आईं।

View this post on Instagram

A post shared by Ananya

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।