प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ में बोमन ईरानी की एंट्री, डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

The Raja Saab: 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार 'द राजा साब' को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की इस हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर में अब बोमन ईरानी के किरदार ने सुर्खियां बटोर ली हैं।

अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement

साउथ सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजा साब लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गए हैं और निर्देशक ने साफ कहा है कि उनकी एंट्री ने फिल्म की कहानी और भावनात्मक गहराई को पूरी तरह बदल दिया है।

फिल्म के निर्देशक मारुति ने एक इंटरव्यू में बताया कि बोमन ईरानी का किरदार बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि जब बोमन स्क्रिप्ट से जुड़े, तो फिल्म का टोन और इमोशनल बैलेंस ही बदल गया। निर्देशक के मुताबिक, बोमन का रोल कहानी को नई दिशा देता है और दर्शकों को एक अलग ही अनुभव मिलेगा।

प्रभास का यह नया अवतार फैंस के लिए सरप्राइज पैकेज है। ट्रेलर में संजय दत्त एक जादूगर-हिप्नोटिस्ट के रूप में डरावने अंदाज में दिखे, जबकि बोमन प्रभास को उनके किरदार के बारे में समझाते नजर आए। फिल्म का क्लाइमेक्स 40 मिनट लंबा होगा, जिसमें एक्शन, ड्रामा और हॉरर का जबरदस्त मेल होगा। पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवी एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को संक्रांति/पोंगल पर मल्टीलैंग्वेज रिलीज हो रही है। कोई AI इस्तेमाल नहीं किया गया है ।

द राजा साब को एक रोमांटिक-ड्रामा के तौर पर पेश किया जा रहा है, जिसमें प्रभास एक बिल्कुल नए अंदाज में दिखाई देंगे। प्रभास, जो अब तक बाहुबली और सालार जैसी एक्शन-प्रधान फिल्मों में नजर आए हैं, इस बार दर्शकों को अपने रोमांटिक और भावनात्मक पक्ष से रूबरू कराएंगे। बोमन ईरानी की मौजूदगी से फिल्म में गहराई और परिपक्वता जुड़ गई है।


बोमन ईरानी, जो अपनी शानदार अभिनय क्षमता और विविध किरदारों के लिए जाने जाते हैं, ने बॉलीवुड में कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। मुन्ना भाई एमबीबीएस से लेकर 3 इडियट्स और जॉली एलएलबी तक, उन्होंने हर बार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। अब प्रभास के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगी।

निर्देशक मारुति ने यह भी कहा कि बोमन ईरानी का किरदार फिल्म की भावनात्मक धुरी है। उनकी एंट्री से न सिर्फ कहानी का स्तर ऊंचा हुआ है, बल्कि प्रभास के किरदार को भी और गहराई मिली है। सोशल मीडिया पर यह खबर आते ही फैंस में उत्साह बढ़ गया है। लोग लिख रहे हैं कि बोमन और प्रभास की जोड़ी पर्दे पर देखने लायक होगी।

फिल्म की शूटिंग तेज़ी से आगे बढ़ रही है और मेकर्स इसे बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने की तैयारी में हैं। द राजा साब से दर्शकों को एक ऐसी कहानी मिलने वाली है, जिसमें रोमांस, ड्रामा और भावनाओं का अनोखा संगम होगा। बोमन ईरानी की एंट्री ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।