के-पॉप की दुनिया में तहलका मचाने वाले मशहूर साउथ कोरियन बैंड बीटीएस (BTS) से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जो दुनियाभर के फैंस को बेहद उत्साहित कर रही है। ग्रुप के सदस्य किम नामजून (RM), वी (किम तेह्युंग), जिमिन, जंगकूक और सुगा जल्द ही अपनी अनिवार्य सैन्य सेवा (मैंडेटरी मिलिट्री सर्विस) पूरी करके लौट रहे हैं। जबकि जिन और जे-होप पहले ही अपनी सेवा खत्म कर चुके हैं। साउथ कोरिया में 18 से 35 वर्ष की आयु के सभी पुरुषों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है, और बीटीएस के सभी सदस्यों ने इसे पूरी ईमानदारी से निभाया।