Get App

Yuvraj Singh: जब शूटिंग पर हुआ युवराज सिंह के पिता का अपमान, योगराज सिंह ने दिया था ये सख्त जवाब

Yuvraj Singh: क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने 1970 के दशक में कुछ समय क्रिकेट खेलने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। तब से लेकर आज तक वे पंजाबी सिनेमा में काम कर रहे हैं। योगराज ने कही कि उनके लिए करियर में हमेशा पैसों से ज्यादा जुनून और मेहनत मायने रखती है और यही सोच उन्हें लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:05 PM
Yuvraj Singh: जब शूटिंग पर हुआ युवराज सिंह के पिता का अपमान, योगराज सिंह ने दिया था ये सख्त जवाब
Yuvraj Singh: क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह शूटिंग के दौरान हुए एक अपमानजनक अनुभव को शेयर किया

Yuvraj Singh: क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता एक्टर और कोच योगराज सिंह ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। योगराज सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शूटिंग के दौरान उनके साथ हुए अपमानजनक अनुभव को शेयर किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि, 'एक बार एक प्रोड्यूसर ने सेट पर उनका अपमान किया था, जिससे उनको काफी धक्का लगा था। उस घटना ने उन्हें सिखाया कि किसी को भी खुद का सम्मान कम नहीं होने देना चाहिए और उन्होंने यह तय कर लिया कि आगे कभी कोई उनके साथ ऐसा व्यवहार न कर सके।'

योगराज सिंह ने सुनाया ये किस्सा

फाइववुड पॉडकास्ट पर योगराज सिंह ने बताया कि, 'उस समय वे घायल पैर के साथ शूट कर रहे थे। तब उस आदमी ने मेरी वैनिटी वैन की कुर्सी बाहर रख दी। मैंने उससे कहा, तुमने मेरी कुर्सी वैन से हटा दी, अगर तुमने दोबारा ऐसा किया, तो ठीक नहीं होगा। अपने कड़े शब्दों के बावजूद, योगराज ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपने काम और पेशे का सम्मान किया है और कभी किसी प्रोड्यूसर को नुकसान नहीं पहुंचाया।' उन्होंने कहा, “मैंने कभी नखरे नहीं किए और न ही किसी तरह का नुकसान किया है, कोई भी निर्माता यह नहीं कह सकता कि मेरी वजह से उसे घाटा हुआ है। हो सकता है कुछ कलाकार जलन की वजह से आरोप लगाएं, लेकिन जिनके साथ मैंने काम किया, वे मुझे पसंद करते रहे हैं।”

'पैसों के लिए कभी नहीं किया काम'

योगराज ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने एक्टिंग के लिए कभी तय फीस नहीं मांगी। योगराज ने कहा, “मैंने कई फिल्में और गाने किए हैं, लेकिन कभी औपचारिक रूप से पेमेंट नहीं मांगी। मैं निर्माताओं से बस इतना कहता हूं, ‘आप मुझे जो भी सीलबंद लिफाफे में देंगे, मैं उसे स्वीकार कर लूंगा।’ कभी मैंने 2 लाख या 2.5 लाख रुपये में काम किया, तो कभी सिर्फ 50,000 रुपये में भी।” बता दें कि, योगराज सिंह ने सिंह इज ब्लिंग और इंडियन 2 जैसी फिल्मों सहित 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने कहा कि वे कभी भी काम से मना नहीं करते। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पूरी जिंदगी में कभी ‘ना’ नहीं कहा, कोई भी निर्माता मेरे दरवाजे से खाली हाथ नहीं लौटा।”

बता दें कि क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने 1970 के दशक में कुछ समय क्रिकेट खेलने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। तब से लेकर आज तक वे पंजाबी सिनेमा में काम कर रहे हैं। योगराज का कहना है कि उनके लिए करियर में हमेशा पैसों से ज्यादा जुनून और मेहनत मायने रखती है, और यही सोच उन्हें लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें