Get App

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार में शुरू किए हवाई हमले, दोनों ओर 5 से ज्यादा लोगों की मौत

Pakistan Afghanistan Clash: पाकिस्तान की सेना ने कहा कि अफगानिस्तान के तालिबान की तरफ से दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम में प्रमुख सीमा चौकियों पर किए गए दो हमलों को विफल कर दिया गया, और बुधवार तड़के दक्षिणी कंधार प्रांत में सीमा के अफगान पक्ष में स्पिन बोल्डक के पास किए गए हमलों में लगभग 20 तालिबान लड़ाके मारे गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 7:17 PM
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार में शुरू किए हवाई हमले, दोनों ओर 5 से ज्यादा लोगों की मौत
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार में शुरू किए हवाई हमले, दोनों ओर 5 से ज्यादा लोगों की मौत

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर मंगलवार रात शुरू हुई ताजा झड़पों में दर्जनों सैनिकों के साथ-साथ नागरिक भी मारे गए, बुधवार को दोनों पक्षों के सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सीमा पर लड़ाई की पहली रिपोर्ट आने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हवाई हमला किया, रॉयटर्स ने दोनों पक्षों के अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी।

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने कहा कि अफगानिस्तान के तालिबान की तरफ से दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम में प्रमुख सीमा चौकियों पर किए गए दो हमलों को विफल कर दिया गया, और बुधवार तड़के दक्षिणी कंधार प्रांत में सीमा के अफगान पक्ष में स्पिन बोल्डक के पास किए गए हमलों में लगभग 20 तालिबान लड़ाके मारे गए।

रिपोर्ट में सेना के एक बयान के हवाले से कहा गया है, "दुर्भाग्य से यह हमला इलाके के विभाजित गांवों में किया गया, जिसमें आम जनता की कोई परवाह नहीं की गई।" पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी सीमा पर रात भर हुई झड़पों में लगभग 30 और लोगों के मारे जाने की संभावना है।

अफगान अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दोनों देशों के बीच सीमा पर ताजा हिंसा में 15 नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें