CTET December 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीटेट एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। लाखों उम्मीदवारों को इसके नोटिफिकेशन का इंतजार है। सीबीएसई हर साल सीटेट परीक्षा दो बार आयोजित करता है। पहला एग्जाम जुलाई में और दूसरा दिसंबर में आयोजित किया जाता है। सीटेट में पास हुए उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालयों सहित सेंट्रल स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिलता है। सीबीएसई जल्द ही अपनी वेबसाइट ctet.nic.in पर CTET 2025 की नोटिफिकेशन जारी करेगा। वहीं उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसको ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।