Get App

Bihar Chunav: सीट बंटवारें पर नहीं बनी सहमति, RJD-कांग्रेस में टकराव चरम पर, क्या टूट की कगार पर है महागठबंधन?

Bihar Assembly Election 2025: महागठबंधन में शामिल दलों के उम्मीदवार अब एक-दूसरे के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल चुके हैं, जिससे गठबंधन की एकता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कई प्रमुख सीटों पर कांग्रेस और RJD के दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारें हुए है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 1:19 PM
Bihar Chunav: सीट बंटवारें पर नहीं बनी सहमति, RJD-कांग्रेस में टकराव चरम पर, क्या टूट की कगार पर है महागठबंधन?
RJD ने तो कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारकर साफ संकेत दे दिया है कि समझौते की गुंजाइश लगभग खत्म हो चुकी है

Mahagathbandhan Seat Sharing Dispute: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी महागठबंधन की स्थिति लगातार नाजुक होती जा रही है। शुरुआती दिनों में जिसे 'फ्रेंडली फाइट' कहा जा रहा था, वह अब 'खुली जंग' का रूप ले चुकी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान इतनी बढ़ गई है कि दोनों दल कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक चुके हैं। RJD ने तो कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारकर साफ संकेत दे दिया है कि समझौते की गुंजाइश लगभग खत्म हो चुकी है। वहीं, सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) भी स्पष्ट कर चुका है कि वह 'फ्रेंडली फाइट के लिए नहीं, बल्कि चुनावी जीत के लिए' मैदान में उतर रहा है।

सीट दर सीट हो रहा महागठबंधन में टकराव

महागठबंधन में शामिल दलों के उम्मीदवार अब एक-दूसरे के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल चुके हैं, जिससे गठबंधन की एकता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कई प्रमुख सीटों पर स्थिति इस प्रकार है:

लालगंज- शिवानी शुक्ला (आरजेडी), आदित्य कुमार राजा (कांग्रेस) सीधा आमने-सामने। दोनों पार्टियों के मजबूत दावे से वोट बंटने का खतरा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें