Mahagathbandhan Seat Sharing Dispute: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी महागठबंधन की स्थिति लगातार नाजुक होती जा रही है। शुरुआती दिनों में जिसे 'फ्रेंडली फाइट' कहा जा रहा था, वह अब 'खुली जंग' का रूप ले चुकी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान इतनी बढ़ गई है कि दोनों दल कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक चुके हैं। RJD ने तो कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारकर साफ संकेत दे दिया है कि समझौते की गुंजाइश लगभग खत्म हो चुकी है। वहीं, सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) भी स्पष्ट कर चुका है कि वह 'फ्रेंडली फाइट के लिए नहीं, बल्कि चुनावी जीत के लिए' मैदान में उतर रहा है।