पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान जहां कई बूथ स्तर अधिकारियों (BLO) पर काम का दबाव बढ़ने की वजह से थकान, बीमारी और तनाव देखा गया है, वहीं बांकुड़ा की एक महिला BLO ने अपने साहस और लगन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बांकुड़ा जिले के ब्लॉक नंबर 2 के बांकी गांव की रहने वाली सोनाली कर जन्म से ही शारीरिक रूप से चुनौतियों का सामना कर रही हैं। उनके हाथ-पैरों में उंगलियां नहीं हैं। लेकिन यह कमी कभी उनकी सफलता के रास्ते में बाधा नहीं बनी।
