Get App

हाथ की उंगलियां न होने के बावजूद बंगाल की इस महिला BLO ने SIR का 99% काम किया पूरा

सोनाली ने सामान्य स्कूल में पढ़ाई की और एक खास तरीके से उंगलियों के बिना ही पेन पकड़कर लिखना सीखा। उन्होंने 1999 में बांकुड़ा सरदामणि महिला कॉलेज से BA किया। इसके बाद वह आईसीडीएस कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगीं। हाल ही में जब राज्य में SIR प्रक्रिया शुरू हुई, तो सोनाली को BLO की जिम्मेदारी दी गई

Suresh Kumarअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:38 PM
हाथ की उंगलियां न होने के बावजूद बंगाल की इस महिला BLO ने SIR का 99% काम किया पूरा
सोनाली ने सामान्य स्कूल में पढ़ाई की और एक खास तरीके से उंगलियों के बिना ही पेन पकड़कर लिखना सीखा

पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान जहां कई बूथ स्तर अधिकारियों (BLO) पर काम का दबाव बढ़ने की वजह से थकान, बीमारी और तनाव देखा गया है, वहीं बांकुड़ा की एक महिला BLO ने अपने साहस और लगन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बांकुड़ा जिले के ब्लॉक नंबर 2 के बांकी गांव की रहने वाली सोनाली कर जन्म से ही शारीरिक रूप से चुनौतियों का सामना कर रही हैं। उनके हाथ-पैरों में उंगलियां नहीं हैं। लेकिन यह कमी कभी उनकी सफलता के रास्ते में बाधा नहीं बनी।

सोनाली ने सामान्य स्कूल में पढ़ाई की और एक खास तरीके से उंगलियों के बिना ही पेन पकड़कर लिखना सीखा। उन्होंने 1999 में बांकुड़ा सरदामणि महिला कॉलेज से BA किया। इसके बाद वह आईसीडीएस कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगीं। हाल ही में जब राज्य में SIR प्रक्रिया शुरू हुई, तो सोनाली को BLO की जिम्मेदारी दी गई। यह जिम्मेदारी आम लोगों के लिए भी चुनौतीपूर्ण रही है, लेकिन सोनाली ने इसे बिना डर के स्वीकार कर लिया।

उन्होंने मतदाताओं से घर-घर जाकर गणना फॉर्म लिए और फिर बिना उंगलियों वाले हाथ से उन्हें जांचकर ठीक किया। इसके बाद मोबाइल पर निर्वाचन आयोग का पोर्टल खोलकर उन सभी जानकारियों को डिजिटल तरीके से अपलोड किया।

अपनी मेहनत और लगातार काम की बदौलत सोनाली ने अपने क्षेत्र में लगभग 99% SIR काम पूरा कर लिया है। अब सिर्फ 1% काम बाकी है, जिसे वह जल्द पूरा कर लेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें