UPI ऐप्स आजकल बड़े पैमाने पर कैशबैक, कॉइन्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स दे रहे हैं। ऐसे में हर यूज़र जानना चाहता है कि इन ऑफर्स का असली फायदा कैसे उठाया जाए। किसी भी रिवॉर्ड ऑफर को समझने के लिए सिर्फ कैशबैक के प्रतिशत देखना काफी नहीं है, बल्कि कॉइन-टू-कैश वैल्यू यानी एक कॉइन की असली कीमत जानना जरूरी है। ऐप्स 1–2% कैशबैक दिखाते हैं, लेकिन असली पेमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि उनका कॉइन कितना वैल्यू रखता है।
