Get App

IndiGo Flight Cancellations: 'वादा पूरा नहीं कर सके'; इंडिगो के CEO ने सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल होने पर माफी मांगी

IndiGo Flight Cancellations: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने गुरुवार (4 दिसंबर) को सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल होने पर माफी मांगी। पिछले तीन दिनों में अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट पर भारी अफरा-तफरी मची हुई है। स्टाफ को भेजे गए एक इंटरनल ईमेल में एल्बर्स ने माना कि कंपनी यात्रियों से किया वादा पूरा नहीं कर सकी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 10:06 PM
IndiGo Flight Cancellations: 'वादा पूरा नहीं कर सके'; इंडिगो के CEO ने सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल होने पर माफी मांगी
समस्या के लिए Indigo ने चालक दल की कमी को जिम्मेदार बताया है। हालांकि बाद में खुद CEO को माफी मांगनी पड़ी

IndiGo Flight Cancellations: ऑपरेशनल संकट से गुजर रही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने गुरुवार को कहा कि एयरलाइन कंपनी का तात्कालिक लक्ष्य ऑपरेशंस को सामान्य करना एवं सेवाओं का समय पर संचालन करना है। लेकिन यह कोई आसान लक्ष्य नहीं है। एल्बर्स ने कर्मचारियों को दिए संदेश में यह स्वीकार किया कि एयरलाइन ग्राहकों को हवाई यात्रा का अच्छा अनुभव प्रदान करने के अपने वादे पर खरी नहीं उतर सकी। एल्बर्स ने गुरुवार (4 दिसंबर) को सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल होने और देर होने के बाद माफी भी मांगी है।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पिछले तीन दिनों से परिचालन संबंधी गंभीर व्यवधानों से जूझ रही है। गुरुवार को उसने 300 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं। जबकि कई उड़ानें विलंबित रहीं। इस पृष्ठभूमि में जारी अपने बयान में एल्बर्स ने कहा कि पिछले कुछ दिन इंडिगो के कई ग्राहकों और सहकर्मियों के लिए मुश्किल भरे रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हम प्रतिदिन करीब 3,80,000 ग्राहकों को सेवाएं देते हैं और चाहते हैं कि उनमें से प्रत्येक को अच्छा अनुभव मिले। हम पिछले कुछ दिनों में अपने वादे पर खरे नहीं उतर पाए और इसके लिए हमने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।"

विमानन कंपनी प्रतिदिन करीब 2,300 उड़ानें संचालित करती है। इंडिगो समय पर सेवाएं देने के लिए चर्चित है। लेकिन तीन दिसंबर को इसकी उड़ानों का समय पर संचालन घटकर सिर्फ 19.7 प्रतिशत रह गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें