IndiGo Flight Cancellations: ऑपरेशनल संकट से गुजर रही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने गुरुवार को कहा कि एयरलाइन कंपनी का तात्कालिक लक्ष्य ऑपरेशंस को सामान्य करना एवं सेवाओं का समय पर संचालन करना है। लेकिन यह कोई आसान लक्ष्य नहीं है। एल्बर्स ने कर्मचारियों को दिए संदेश में यह स्वीकार किया कि एयरलाइन ग्राहकों को हवाई यात्रा का अच्छा अनुभव प्रदान करने के अपने वादे पर खरी नहीं उतर सकी। एल्बर्स ने गुरुवार (4 दिसंबर) को सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल होने और देर होने के बाद माफी भी मांगी है।
